ODI World Cup Qualifiers 2023: स्टेडियम में भीषण आग लगने के बाद आईसीसी ने लिया कौन सा बड़ा फैसला, जानें

ODI World Cup Qualifiers 2023: खिलाड़ियों के लिए क्रिकेट के मैदान को हमेशा से सुरक्षित माना जाता है. लेकिन क्या हो जब इस मैदान को ही आग की लपटे चारों ओर से घेर लें. ऐसा ही कुछ नजारा जिम्बाब्वे में देखने के लिए मिला है. दरअसल मंगलवार को जिम्बाब्वे के हरारे स्पोर्ट्स क्लब में आग लग गई थी. इस स्टेडियम पर आईसीसी वनडे विश्व कप के क्वालीफायर मैच खेले जा रहे हैं. ऐसे में इस घटना ने अधिकारियों के साथ-साथ खिलाड़ियों को भी हैरान कर दिया है. वहीं सुरक्षा व्यवस्था पर भी सवाल उठा दिए हैं. इस दुर्घटना में कोई नुकसाव नहीं हुआ है.
इस घटना के बाद कुछ अधिकारियों का बयान भी आया है. उन्होंने कहा है कि, धमाके के बावजूद मैदान को कोई नुकसान नहीं हुआ. ICC की सुरक्षा टीम और जिम्बाब्वे क्रिकेट द्वारा किए गए निरीक्षण ने टूर्नामेंट में इस मैदान के उपयोग को मंजूरी दे दी है. रिपोर्ट्स की मानें तो मंगलवार को ये आग लगी थी और बुधवार को इसका निराक्षण किया गया था.
आपको बता दें कि इस मैदान पर आग लगने से पहले जिम्बाब्वे की नीदरलैंड के बीच मैच खेला गया था. इस मैच में जिम्बाब्वे की नीदरलैंड पर छह विकेट धूल चटा दी थी. इस मैच के खत्म होने के लगभग 6 घंटे बाद ये हादसा हुआ. इसमें मैदान के दक्षिणी छोर पर आग की लपटें देखने को मिलीं.
सूत्रों की माने तो कैसल कॉर्नर पर आग लगी थी अभी तक आग लगने का कारण नहीं पता चाला है. इस पूरे हादसे का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में आग की लपटें जमीन के बाहर पेड़ों तक पहुंचती हुईं नजर आ रही हैं. ये आग की लपटें स्टैंड के पास भी पहुंचती हुई वीडियो में नजर आ रही हैं. इस मैदान पर कुल मिलाकर, तीन ग्रुप मैच, चार सुपर सिक्स गेम और फाइनल मैच भी खेला जाने वाला है.
ये भी पढ़ें : Gautam Gambhir ने इंडिया की हार के बाद बताई सच्चाई, कर दिया दूध का दूध पानी का पानी, आप भी जानें पूरी कहानी