Olympic Athlete: Bajrang Punia को मिली आर्थिक सहायता, फिर लाएंगे मेडल

 
Olympic Athlete: Bajrang Punia को मिली आर्थिक सहायता, फिर लाएंगे मेडल

Olympic Athlete: बजरंग पुनिया (Bajrang Punia) ने कुश्ती की दुनिया में भारत का लोहा मनवाया है. अभी पिछले साल हुए टोक्यो ओलम्पिक 2021 (Tokyo Olympic 2021) में भी वह भारत के लिए मेडल लेकर आए थे. जिसके बाद प्रधानमंत्री मोदी (PMModi) ने उन्हें और बाक़ी ओलम्पिक खिलाड़ियों को अपने आवास पर बुला कर सम्मानित किया था.

खेल मंत्रालय (Sports Ministry) के मिशन ओलंपिक सेल (Mission Olympic Cell) ने टोक्यो ओलंपिक 2021 (Tokyo Olympic 2021) में कांस्य पदक विजेता बजरंग पुनिया को ईरान में आयोजित 18 दिवसीय विशेष प्रशिक्षण शिविर के लिए 6.16 लाख रुपये की वित्तीय सहायता को मंजूरी दे दी है. बजरंग पुनिया के साथ उनके कोच सुजीत मान भी थे.

WhatsApp Group Join Now

वह अब 24 मार्च को राष्ट्रीय राजधानी के केडी जाधव कुश्ती इंडोर स्टेडियम में चयन ट्रायल में भाग लेने के लिए तैयार हो चुके हैं. पुनिया 65 किग्रा वर्ग में प्रतिस्पर्धा करेंगे. वह अपना नाम भारतीय सीनियर फ्रीस्टाइल और ग्रीको रोमन स्टाइल कुश्ती टीमों के दर्ज कराना चाहते हैं. जो इस 24 अप्रैल को मंगोलिया के उलानबटार में होने वाली आगामी सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप में भाग लेंगे.

बजरंग पुनिया की निगाहें अब साल अगस्त में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और इस सितंबर में एशियाई खेलों पर भी टिकी हैं. बजरंग पुनिया ने कहा, अब होने वाले पेरिस ओलंपिक तक जो भी टूर्नामेंट होंगे, उसमें मैं अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने जा रहा हूं और मेरा लक्ष्य पेरिस ओलंपिक 2024 में अपने पदक का रंग बदलना है. मतलब पुनिया ने साफ कर दिया है, अब वह स्वर्ण पदक लेने के लिए अग्रसर है .

यह भी पढ़े: TATA IPL 2022: इन मैदानों पर खेले जाएंगे IPL के मुकाबले, जोनें पिच रिपोर्ट और कुछ मजेदार आंकड़े

यह भी देखें: IPL Unknown Facts: अगर आप नहीं जानते IPL का इतिहास तो यह वीडियो आपके लिए बेहद खास, जानिए रोचक तथ्य

https://youtu.be/sU_WHUnD9go

Tags

Share this story