Olympics Medals: जानें Gold, Silver व Bronze मेडल्स की कीमत और डिज़ाइन से जुड़े रोचक तथ्य

 
Olympics Medals: जानें Gold, Silver व Bronze मेडल्स की कीमत और डिज़ाइन से जुड़े रोचक तथ्य

टोक्यो ओलंपिक (Tokyo Olympics) का 16 दिनों के बाद रविवार को समापन हो गया.और अब अगले ओलंपिक का आयोजन 2024 में फ्रांस की राजधानी पेरिस में किया जाएगा.

तो वहीं भारत का टोक्यो ओलंपिक में 7 मेडल के साथ ऐतिहासिक प्रदर्शन रहा. भारत के खाते में एक गोल्ड, 2 सिल्वर और 4 ब्रॉन्ज मेडल आए. 

इसी बात पर जानते हैं इन मेडल्स से जुड़ी कुछ जरूरी व रोचक जानकारी-

अलग होती हैं डिज़ाइन

टोक्यो गेम्स के लिए पदकों को जापानी डिजाइनर Junichi Kawanishi ने डिजाइन किया है. बता दें कि ओसाका निवासी कावानिशी एक ग्राफिक डिजाइनर हैं जिन्होंने ओलंपिक्स के अलावा पारालम्पिक्स के पदक भी डिजाइन किये हैं.

WhatsApp Group Join Now

Recycle होती हैं धातु

2020 में मेडल्स में ओलंपिक प्रतीक के साथ उनके डिजाइन में जीत की ग्रीक देवी नाइकी को चित्रित किया गया है.

इस बार के पदकों को जापान के करीब 6.21 मिलियन इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को एकत्रित करके धातुओं को रिसाइकिल करके बनाया गया है.

जाने पदकों का भार

गोल्ड मेडल सोना चढ़ाया हुआ शुद्ध चांदी से बनाया जाता है। इसका वजन करीब 556 ग्राम होता है जिसमें गोल्ड महज 6 ग्राम ही होता है.

वहीं, सिल्वर मेडल का वजन करीब 550 ग्राम होता है जिसमें शुद्ध चांदी मौजूद होता है.जबकि कांस्य पदक कॉपर और जिंक का मिश्रण होता है, इसमें 95 प्रतिशत कॉपर और 5 फीसदी जिंक होता है.

यह हैं कीमत

जानकार बताते हैं कि अभी के मार्केट वैल्यू के मुताबिक अगर इन पदकों को पिघलाया जाए तो स्वर्ण पदक की कीमत करीब US $800 डॉलर यानी 59,319 रुपये होगी.

वहीं, रजत और कांस्य मेडलों की कीमत क्रमशः $450 और $5 है. हालांकि, पिघलाने की तुलना में सामान्य पदक की कीमत ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें:  Tokyo Olympics, ‘Golden Boy’ Neeraj Chopra समेत सभी पदकवीरों का दिल्ली में होगा सम्मान

Tags

Share this story