On This Day: जब कोहली ने की थी अंतराष्ट्रीय पारी की शुरुआत, आज हैं आधुनिक क्रिकेट के लीजेंड क्रिकेटर

 
On This Day: जब कोहली ने की थी अंतराष्ट्रीय पारी की शुरुआत, आज हैं आधुनिक क्रिकेट के लीजेंड क्रिकेटर

On This Day: भारतीय कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) के आज अंतराष्ट्रीय करियर के सफल 13 वर्ष बीत चुके हैं. अंडर-19 वर्ल्ड कप के विजेता कप्तान कोहली आधुनिक समय के लीजेंड खिलाड़ी बन चुके हैं. 18 अगस्त, 2008 को श्रीलंका के खिलाफ शुरू हुआ सफर आज भी जारी है. श्रीलंका के दांबुला में खेले गए वन-डे मैच में मॉडर्न डे ग्रेट बल्लेबाज ने अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में पहली गेंद खेली थी. तब 20 वर्षीय विराट ने गौतम गम्भीर के साथ पारी की शुरुआत की थी.

हालांकि, विराट का डेब्यू मैच यादगार नहीं बन पाया. उन्हें श्रीलंकाई स्विंग गेंदबाज नुआन कुलासेखरा ने 12 रनों पर एलबीडबल्यू आउट कर दिया. विराट कोहली अन्दर आती गेंद पर चकमा खा गए और बीच विकेट के सामने पाए गए. लेकिन, दिल्ली के इस नौजवान ने अपने पदार्पण सीरीज में ही यह साफ कर दिया था कि वह लंबे रेस के घोड़े साबित होने वाले हैं. उन्होंने उसी दौरे पर कोलंबो में पहला अर्धशतक लगाकर सभी को प्रभावित किया.

WhatsApp Group Join Now

कोलकाता के ईडन गार्डन्स में जड़ा था पहला शतक

भारतीय कप्तान ने उसके एक साल बाद ही अपना पहला एकदिवसीय शतक भी जड़ दिया. कोलकाता के आइकोनिक ईडन गार्डन्स में श्रीलंका के खिलाफ विराट ने शानदार शतक लगाया. तब तीसरे विकेट के लिए उन्होंने गंभीर के साथ 150 से भी ऊपर रनों की साझेदारी करते हुए भारतीय टीम को जीत दिलाई थी.

2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा थे

यहाँ से विराट ने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा. वह ऐतिहासिक 2011 वर्ल्ड कप विजेता टीम का हिस्सा भी बने. श्रीलंका के खिलाफ फाइनल में उन्होंने एकबार फिर गंभीर के साथ कठिन परिस्थितियों में महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई. साल 2012 में ऑस्ट्रेलिया में हुई सीबी सीरीज के दौरान क्रिकेट जगत को चेस मास्टर विराट कोहली मिला.

CB सीरीज के दौरान चेस मास्टर बने विराट कोहली

भारत को त्रिकोणीय सीरीज में बने रहने के लिए श्रीलंका के खिलाफ बोनस पॉइंट के साथ जीत अर्जित करनी थी. श्रीलंका ने भारत को 321 का लक्ष्य दिया था, जिसे टीम इंडिया को 40 या कम ओवर में हासिल करना था. विराट ने उस मुकाबले में मात्र 86 गेंदों में 154 की स्ट्राइक रेट से ताबड़तोड़ 133 नाबाद रन बनाकर जीत दिला दी. भारत 80 गेंद पहले ही लक्ष्य तक पहुँच गया और युवा विराट कोहली को मैन ऑफ द मैच का ख़िताब दिया गया.

13 सालों के सफर में बन चुके हैं लीजेंड

आज विराट अपने करियर के 13 सालों के लंबे सफर के बाद कई बड़े रिकॉर्ड तोड़कर अपना कर चुके हैं. अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में सचिन के रिकॉर्ड को तोड़ने का जब भी ज़िक्र किया जाता है, कोहली का नाम सबसे ऊपर आता है. बहुत ही कम समय में उन्होंने लीजेंड का तमगा हासिल कर लिया.

विराट कोहली ने 254 एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय मैचों में 59.07 की औसत से 12,169 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 43 शतक जड़े हैं. एकदिवसीय क्रिकेट में विराट, सचिन के शतकों की बराबरी करने से सिर्फ 7 दूर हैं. एक दिवसीय अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक शतकों की सूची में दाएं हाथ के बल्लेबाज प्रसिद्ध क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे स्थान पर हैं।

ये भी पढ़ें..

IND Vs ENG: लॉर्ड्स में हार के बाद कोच का छलका दर्द, किया स्टार ऑलराउंडर स्टोक्स को याद

IND Vs ENG: चोटिल हुआ इंग्लैंड का स्टार गेंदबाज, तीसरे टेस्ट मैच में खेलने पर संशय

Tags

Share this story