हसन अली को पाकिस्तान में घुसते ही गोली मारने का फ़रमान, शिया मुस्लिम होने के कारण टार्गेट पर

 
हसन अली को पाकिस्तान में घुसते ही गोली मारने का फ़रमान, शिया मुस्लिम होने के कारण टार्गेट पर

पाकिस्तान की क्रिकेट टीम अब टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप से बाहर हो चुकी है। पाकिस्तान टीम के हसन अली नामक खिलाड़ी ने कैच छोड़ दिया। जिसकी वजह से पाकिस्तान सेमीफ़ाइनल में हार गया। अपनी टीम की हार से पाकिस्तानी फैंस काफी आहत और गुस्से में हैं। उनकी नजर में हसन अली के कारण पाकिस्तान ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल गंवा दिया। लोग सोशल मीडिया पर हसन अली के खिलाफ भद्दे-भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं।

ट्रोल्लरस ने हसन अली के शिया होने पर भी निशाना साधा। हसन अली से ऑस्‍ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में मैथ्‍यू वेड का कैच छूट गया था। इसके बाद मैथ्यू वेड ने अगली 3 गेंद पर 3 छक्के जड़कर ऑस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचा दिया। यही नहीं, ऐसे लोगों ने उनकी पत्नी सामिया आरजू को भी नहीं बख्शा। सामिया को पाकिस्तानीयों ने इसलिए अश्लील कॉमेंट्स का इस्तेमाल किया, क्योंकि वह भारतीय हैं।

WhatsApp Group Join Now

सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी गेंदबाज को ‘गद्दार’ तक कहा गया। उन पर ऑस्ट्रिलया के साथ फ़िक्सिंग करने का आरोप भी लगाया। कुछ पाकिस्‍तानी ट्विटर हैंडल्‍स की ओर से किए गए ट्वीट में यहां तक कहा गया कि हसन अली को पाकिस्तान आते ही गोली मार देनी चाहिए। वैसे आपको बता दे की यह वही हसन अली है जो अटारी बॉर्डर पर चलने वाली बॉर्डर बीटिंग रिट्रीट सेरिमनी में हिंदुस्तान की तरफ अपनी बाजुए दिखा रहे थे।

हसन अली को पाकिस्तान में घुसते ही गोली मारने का फ़रमान, शिया मुस्लिम होने के कारण टार्गेट पर
Source-The New Indian Express

इंस्‍टाग्राम पर हसन अली और उनकी भारतीय पत्‍नी सामिया आरजू के अकाउंट पर पाकिस्‍तानी यूजर्स के गंदे कमेंट्स की भरमार है। कोई उनसे पूछ रहा है कि सेमीफाइनल में रन कुटवाने के लिए उन्‍होंने कितने पैसे लिए थे। कुछ लोगों ने इंस्‍टाग्राम पर ‘लटके-झटकों’ वाली पोस्‍ट्स को जिम्‍मेदार बताया। सामिया के लिए बेहद अभद्र भाषा का इस्‍तेमाल किया गया। उनको गाली दी गई, भारतीय होने का ख़ामियाज़ा भुगतान पड़ रहा है।

हसन अली की बेगम सामिया आरजू मूल रूप से भारत में हरियाणा राज्य के नूह जिले के चंदेनी गाँव की रहने वाली है। उनका परिवार हरियाणा के ही फरीदाबाद जिले में पिछले 15 साल से रहा रहा है। वह अमीरात एयरलाइंस में बतौर फ्लाइट इंजीनियर काम कर रही हैं।दो साल पहले सामिया और हसन का निकाह हुआ था। पाकिस्तान एक आतंकी देश है जहां भुखमरी फैलती जा रही है।अराजकता के मामले में पाकिस्तान से कोई जीत नहीं सकता है।

यह पहला मामला नही है, जब पाकिस्तान की हार पर वहा की मूर्ख जनता ने इस तरह का तुगलकी फ़रमान सुनाया हो। भारत से हारने पर पाकिस्तान में खूब टीवी तोड़े जाते है। इस बार इस कट्टरपंथी देश में हसन अली जो की एक “शिया मुस्लिम” है। उनको इसलिए मारने की क़वायद चल रही है क्योंकि वो शिया समुदाय से आते है। जब मोहम्मद शमी को इस तरह से टार्गेट किया गया था।

तो भारतीय कप्तान विराट कोहली समेत पूरा हिंदुस्तान मोहम्मद शमी के सपोर्ट में खड़ा हो गया था। हालाँकि फ़ैक्ट चेक के बाद पता चला की शमी को टार्गेट करने वाले ट्वीट्स पाकिस्तान से ही हुए है। अब देखना यह होगा की पाकिस्तान टीम के कप्तान बाबर आज़म कब हसन अली के सपोर्ट में सामूहिक रूप से सामने आते है।

यह भी पढ़े: T20 World Cup: पाकिस्तान के हारने के बाद PM इमरान ख़ान के ट्वीट पर Ex-Wife रेहम का आया रिएक्शन

यह भी देखे:

https://youtu.be/f_Cx26OXZ1o

Tags

Share this story