मैदान के बाहर भी भारतीय कप्तान ने जीता लोगों का दिल, किया ये सराहनीय काम

 
मैदान के बाहर भी भारतीय कप्तान ने जीता लोगों का दिल, किया ये सराहनीय काम

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14 वें सीजन के निलंबित होने के बाद से ही भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने लोगों का दिल जीतना शुरू कर दिया है. मैदान के बाहर निकलते ही कोहली COVID-19 से प्रभावित लोगों को राहत पहुँचाने में जुट गए हैं. भारतीय कप्तान ने कोरोना पीड़ित लोगों की मदद करने के लिए काम करना शुरू कर दिया है.

भारत में कोरोनावायरस महामारी की दूसरी लहर के बीच बढ़ते मामलों ने देश के चिकित्सा इंफ्रास्ट्रक्चर पर भारी बोझ डाला है. इसी मुद्दे को ध्यान में रखकर विराट की पत्नी अनुष्का शर्मा ने जन्मदिन के एक दिन बाद यानी कि 2 मई को एक वीडियो में खुलासा किया था कि वह और कोहली इसके लिए "एक आंदोलन" शुरू करेंगे.

WhatsApp Group Join Now

शिवसेना की युवा शाखा यानी कि युवा सेना के सदस्य राहुल एन कनाल ने विराट कोहली के साथ ट्वीटर पर तस्वीरें साझा कीं. उन्होंने लिखा कि "हमारे कैप्टन से मिलना ... उनके आंदोलन के लिए एक सम्मान और प्यार. उन्होंने COVID राहत के लिए काम करना शुरू कर दिया है जिसके लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं. उनके सभी प्रयासों के लिए हम प्रार्थना करते है !!!"

RCB ने भी मदद करने का ऐलान किया था

कोहली की आईपीएल फ्रेंचाइजी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने देश में घातक वायरस के खिलाफ लड़ाई में मदद करने के लिए ऑक्सीजन की सप्लाई बढ़ाने हेतु नए इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने में वित्तीय योगदान देने का वादा किया है.

उन्होंने देश के कोरोना योद्धाओं और फ्रंटलाइन वर्कर्स के सम्मान में आरसीबी के 1 मैच में विशेष नीली जर्सी पहनने की योजना भी बनाई थी, लेकिन ऐसा करने से पहले ही टूर्नामेंट बीच सीजन ही स्थगित हो गया.

आपको बता दें इस सीजन के रोके जाने से पहले बैंगलोर की टीम शानदार फॉर्म में चल रही थीं. 7 में से 5 मुकाबले जीतकर टीम तीसरे स्थान पर खड़ी थीं और ख़िताब की प्रबल दावेदार भी मानी जा रही थीं.

Tags

Share this story