Pak Team Viral Fever: वायरल फीवर की चपेट में आये पाक टीम के प्लेयर्स, प्रैक्टिस सेशन रद्द किया

Pak Team Viral Fever: वर्ल्ड कप 2023 में बेहतरीन शुरुआत करने के बाद पाकिस्तान को भारत के हाथों हार का सामना करना पड़ा है. टीम को अहमदाबाद में 7 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद उनकी जमकर आलोचना हो रही है. इसी बीच टीम को एक और झटका लगा है. चौथे मुकाबले से पहले टीम के कई खिलाड़ी फीवर की चपेट में आ गए हैं.
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगला मुकाबला खेलने के लिए पाक टीम बेंगलुरु पहुंच चुकी हैं. लेकिन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मंगलवार को टीम को रेस्ट दिया और प्रैक्टिस सेशन नहीं रखा.
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार पाकिस्तान के कुछ खिलाड़ी बेंगलुरु पहुंचाते ही बीमारी की चपेट में आ गए हैं. पाक टीम के कप्तान बाबर आज़म और सलामी बल्लेबाज अब्दुल्लाह शफीक को फीवर की शिकायत हैं. शफीक का अगले मुकाबले में खेलना मुश्किल है. उनके अलावा शाहीन अफरीदी भी बुखार से उबरे हैं. वहीं कई अन्य खिलाड़ी भी चपेट में आए हैं और इसलिए अगले मुक़ाबले में उन्हें रेस्ट दिया जा सकता हैं.
पाकिस्तान ने 2 मैच जीते
पाक का अगला मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 20 अक्टूबर को बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना हैं. जिसमें पाकिस्तान ने 3 में से 2 मैच जीते हैं. वहीं, ऑस्ट्रेलिया को तीसरे मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ इकलौती जीत मिली है.
कमेंटेटर भी आया चपेट में
मशहूर कमेंटेटर हर्षा भोगले भी डेंगू की चपेट में आ गए थे. इसलिए भारत-पाक मैच में कमेंट्री नहीं कर पाए थे. सवाल ये है कि पाकिस्तानी खिलाड़ी भी डेंगू की चपेट में तो नहीं आ गए. बता दें भारतीय खिलाड़ी शुभमन गिल को भी डेंगू हो गया था.
वर्ल्ड कप के लिए पाकिस्तान टीम
(कप्तान) बाबर आजम , शादाब खान (उप-कप्तान), अब्दुल्ला शफीक, मोहम्मद रिजवान, सलमान आगा, शाहीन आफरीदी, उस्मा मीर, फखर जमां, हसन अली, इफ्तिखार अहमद , इमाम उल हक, मोहम्मद नवाज, सऊद शकील, हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम.
जूनियर ट्रैवलिंग रिजर्व: मोहम्मद हारिस, अबरार अहमद, जमान खान.
यह भी पढे़ं: Anil Kumble Birthday: 53 साल के हुए कुंबले, जानिए उनके जीवन से जुड़ी खास बातें