PAK vs ENG: मसूद ने उड़ाया गर्दा! आधी पिच पर आकर कूटा गगनचुंबी छक्का, हैरानी से आसमान देखता रह गया गेंदबाज - Video

 
PAK vs ENG: मसूद ने उड़ाया गर्दा! आधी पिच पर आकर कूटा गगनचुंबी छक्का, हैरानी से आसमान देखता रह गया गेंदबाज - Video

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (Pakistan vs England) के बीच मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) पर टी20 विश्वकप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मैच खेला जा रहा है. जहां इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करतने तक ताजा खबर लिखे जाने तक 14 ओवर में 4 विकेट खोकर 45 रन बना लिए हैं.

पाकिस्तान की पारी - 98/4

पाकिस्तान के लिए पारी की शुरूआत करने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान आए. इन दोनों ने मिलकर सधी हुई शूरआत करते हुए 6 ओवर में 1 विकेट खोकर 39 रन बनाए. पाकिस्तान को पहला झटका मोहम्मद रिजवान के रूप में लगा.

मोहम्मद रिजवान 14 गेंदों में 1 छक्के के साथ 15 रन बनाकर सैम करन का शिकार बने. सैम करन ने रिजवान को क्लीन बोल्ड कर दिया. इसके बाद क्रीज पर आए मोहम्मद हैरिस 8 रन बनाकर आदिल राशिद की गेंद पर बेन स्टोक्स के हाथों मिडऑन पर कैच आउट हुए.

WhatsApp Group Join Now

शान मसूद ने ठोके चौके-छक्के

इसके बाद क्रीज पर आए शान मसूद ने कप्तान बाबर आजम के साथ मिलकर पारी को संभाला. शान मसूद ने 11वें ओवर अपने हाथ खोलते हुए लियाम लिविंगस्टोन की जमकर धुनाई कर दिया. मसूद ने ओवर की चौथी गेंद पर चौका, पांचवी गेंद पर विकेट के सामने छक्का ठोक डाला.

बाबर नहीं खेल पाए बड़ी पारी

इसके बाद पारी के 12वें ओवर में पाकिस्तान को दूसरा झटका लगा. जब कप्तान बाबर आजम आदिल राशिद की दूसरी गेंद पर कॉटनबोल्ड हो गए. बाबर आदिल को सीधा ही कैच थमा बैठे. आदिल ने इस ओवर में बाबर का विकेट लेते हुए मेडन ओवर डाला. पाकिस्तान के लिए इस समय शान मसूद 28 और शादाब खान 8 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पाकिस्तान और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

पाकिस्तान

बाबर आजम (कप्तान)
मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर)
मोहम्मद हारिस
शान मसूद
इफ्तिखार अहमद
शादाब खान
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद वसीम जूनियर
नसीम शाह
हारिस रऊफ
शाहीन अफरीदी

PAK vs ENG: मसूद ने उड़ाया गर्दा! आधी पिच पर आकर कूटा गगनचुंबी छक्का, हैरानी से आसमान देखता रह गया गेंदबाज - Video

इंग्लैंड

जोस बटलर (विकेटकीपर/कप्तान)
एलेक्स हेल्स
फिलिप साल्ट
बेन स्टोक्स
हैरी ब्रुक
लियाम लिविंगस्टोन
मोइन अली
सैम कुरेन
क्रिस वोक्स
क्रिस जॉर्डन
आदिल राशिद

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story