PAK vs ENG: पाकिस्तान में इंग्लैंड की टीम पर खतरनाक वायरस का जोरदार अटैक, 14 सदस्य हुए शिकार
PAK vs ENG: पाकिस्तान (Pakistan) और इंग्लैंड की टीम (England Team) के बीच गुरूवार यानी 1 दिसंबर से तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले टेस्ट मैच का आगाज होने वाला है. ऐसे में उब इस मैच पर खतरे के बादल मडंराने लगे है. पाकिस्तान पहुंचते ही कप्तान बेन स्टोक्स (Ben Stokes) सहित इंग्लैंड की टीम (England Team) के लगभग 14 सदस्यों को एक अनजाने वायरस ने अपनी चपेट में ले लिया है.
होटल में आराम करने की मिली सलाह
इस खतरनाक वायरस से पीड़ित होने के बाद जब खिलाड़ियों की चांज की गई तो डॉक्टर ने बुधवार को सभी खिलाड़ियों और कोच को होटल में ही रहकर आराम करने की सलाह दी गई थी. ये क्या वायरल है. इससे कितना खतरा है इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं आई हैं.
पाकिसातान 17 साल बाद आई इंग्लैंड
इंग्लैंड टीम के 14 सदस्य एक अज्ञात वायरस का शिकार हो गए हैं. अब 1 दिसंबर से होने वाले पहले टेस्ट मैच पर संकट के बादल छा गए हैं. इंग्लैंड की टीम करीब 17 साल बाद पाकिस्तान में टेस्ट सीरीज खेलने पहुंची है. ऐसे में खिलाड़ियों को इस तरह बीमार हो जाना अच्छी बात नहीं है.
अफवाहों के बीच हुई पुष्टि
आपको बता दें कि पहले खबर आई थी कि इंग्लैंड टीम के सदस्य फूड पॉइजनिंग का शिकार हुए हैं. जिसके बाद अब मिल रही ताजा जानकारी के अनुसार इंग्लैंड की टीम के सभी खिलाड़ियों को किसी वायरस ने अपनी चपेट में लिया है. इस बात की सत्यता की पाकिस्तानी और इंग्लिश मीडिया ने भी पुष्टि की है.
इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड ने एक बयान में कहा, इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स सहित कई खिलाड़ी और स्टाफ के सदस्य अस्वस्थ महसूस कर रहे हैं और उन्हें आराम करने के लिए होटल में रहने की सलाह दी गई है.
कल होने वाले टेस्ट से पहले केवल हैरी ब्रूक, ज़ैक क्रॉली, कीटन जेनिंग्स, ओली पोप और जो रूट मैदान पर हैं. बाकी खिलाड़ी चपेट में हैं. 16 खिलाड़ियों में से लगभग आधी टीम को चोट लगी है, केवल पांच वैकल्पिक प्रशिक्षण सत्र में भाग ले रहे हैं.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो