PAK vs ENG: तेरा ध्यान किधर है, तेरी गिल्ली उधर है, देखें तोड़ू वीडियो

 
PAK vs ENG: तेरा ध्यान किधर है, तेरी गिल्ली उधर है, देखें तोड़ू वीडियो

PAK vs ENG: पाकिस्तान और इंग्लैंड (PAK vs ENG) के बीच कराची में खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के तीसरा दिन का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें इंग्लैंड की ओर से स्पिन गेंदबाजी का शानदार नमूना देखने को मिला. इस मैच के तीसरे दिन पाकिस्तान की पारी के तीन विकेट एक के बाद एक गिरे. इस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब पंसद किया जा रहा है.

पाकिस्तान के गिर तीन विकेट

इस मैच में पाकिस्तान की टीम ने 304 रन बनाए थे. जिसके बाद इंग्लैंड की टीम अपनी पहली पारी में 354 रन बना पाई. अब पाकिस्तान दूसरी पारी में बल्लेबाजी कर रही है. पाकिस्तान ने खबर लिखे जाने तक 33 ओवर में 99 रन के स्कोर पर 3 विकेट गेंवा दिए हैं.

लीच ने अजहर को दिखाए दिन में तारे

इस मैच में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज जैक लीच (Jack Leach) ने पाकिस्तान के सलामी बल्लेबाज अब्दुल्ला शफीक, शान मसूद और अजहर अली को पवेलियन की राह दिखाई है. इस पारी के16वें ओवर की अंतिम गेंद पर लीच ने अजहर अली को बोल्ड किया. लीच की ये गेंद पड़कर टर्न हुई और स्टंप की गिल्लियां उड़ा दीं. इस गेंद पर अजहर अली चारों खाने चित हो गए.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/RoshanCricket/status/1604715669316341760?s=20&t=y-SkfG47y7DuhPpGFlSB2A

इस मैच में पाकिस्तान ने 49 रनों की लीड ले ली है. इस समय पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम 13 जबकि सउद शकील 28 रन बनाकर नाबाद हैं.

पाकिस्तान और इंग्लैंड की प्लेइंग 11

पाकिस्तान

अब्दुल्ला शफीक
शान मसूद
अजहर अली
बाबर आज़म
मोहम्मद रिजवान
आगा सलमान
सऊद शकील
फहीम अशरफ
नौमान अली
मोहम्मद वसीम जूनियर
अबरार अहमद

इंग्लैंड

ज़क क्रॉली
बेन डकेट
ओली पोप
जो रूट
हैरी ब्रूक
बेन स्टोक्स
बेन फोक्स
रेहान अहमद
ओली रॉबिन्सन
मार्क वुड
जैक लीच

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story