PAK vs ENG Test Series : सीरीज पर छाया आतंक का खतरा, 17 साल बाद पाकिस्तान पहुंची है इंग्लैंड की टीम

 
PAK vs ENG Test Series : सीरीज पर छाया आतंक का खतरा, 17 साल बाद पाकिस्तान पहुंची है इंग्लैंड की टीम

PAK vs ENG Test Series : पाकिस्तान में लंबे समय बाद क्रिकेट की वापसी हो रही है। तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए इंग्लैंड टीम इस वक्त पाकिस्तान में है और एक दिसंबर से पहला टेस्ट मैच रावलपिंडी में होना है। लेकिन इससे पहले ही पाकिस्तान में एक बड़ा संकट आ गया है, जो आने वाले दिनों में और भी गहरा सकता है।

पाकिस्तान तो पहले ही आतंकियों की पनाहगार बना हुआ है, लेकिन अब वही आतंकी संगठन पाकिस्तान के लिए मुसीबत बन गए हैं। टीटीपी यानी तहरीक ए तालिबान पाकिस्तान ने धमकी दी है कि वे आने वाले समय में पाकिस्तान में कहीं भी कभी भी हमला कर सकते हैं। पाकिस्तान और इंग्लैंड के बीच जो टेस्ट सीरीज खेली जानी है, उसमें तीन मैच है। 

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1597270646844637190?s=20&t=n43_srNYTbrRlBwFVWq8DQ

PAK vs ENG Test Series पर है आतंक का खतरा

टीटीपी की ओर से कहा गया है कि उनके मुजाहिदीन के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया जा रहा है। इसलिए मुजाहिदीन अब पूरे पाकिस्तान में कहीं भी हमला करने के लिए पूरी तरह से आजाद हैं। टीटीपी की ओर से आरोप ये भी लगाया जा रहा है कि पाकिस्तान की सरकार और सेना शरीया कानून में बताए गए रास्तों पर नहीं चल रही है, इसके बजाय संविधान लागू किया गया है।

करीब 17 साल बाद पाकिस्तान पहुंची है इंग्लैंड क्रिकेट टीम  

इंग्लैंड की टीम 17 साल बाद टेस्ट सीरीज के लिए पाकिस्तान दौरे पर पहुंची है, लेकिन अब इस सीरीज पर संकट के बादल मंडराते हुए दिखने लगे हैं। देखना होगा कि इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड इस पूरे मामले को लेकर क्या कुछ फैसला करता है, लेकिन इतना तो पक्का है कि पाकिस्तान के लिए आने वाले कुछ दिन और महीने संकट भरे हो सकते हैं। 

ये भी पढ़ें: आया ना मजा! एगल देख लेफ्ट में मारी गोलकीपर छलांग, स्ट्राइकर ने मौके का फायदा उठाकर कर दिया खेला, देखें वीडियो

Tags

Share this story