Pak vs NZ: अफगान-तालिबान विवाद में अटका न्यूजीलैंड का पाकिस्तान दौरा, स्थगित हो सकती है सीरीज
Pak vs NZ: इन दिनों अफगानिस्तान में चल रहे राजनीतिक घमासान के बीच न्यूजीलैंड के पाकिस्तान दौरे पर खतरे के बादल मंडरा रहे हैं. दरअसल, पड़ोसी मुल्क अफगानिस्तान में तालिबानियों का कब्जा होने के बाद विदेशी टीमों को पाकिस्तान में खेलने पर ऐतराज हो सकता है. कुछ खिलाड़ियों ने पाकिस्तान दौरे को लेकर सुरक्षा सम्बन्धी चिंताएं भी व्यक्त की थी. अब कीवी टीम सुरक्षा सलाहकार रेग डिकासन के हरी झंडी मिलने के बाद ही पाकिस्तान दौरे पर जाएगी.
पाकिस्तान क्रिकेट में भी अफगानिस्तान के हालातों का बुरा प्रभाव पड़ सकता है. पड़ोसी मुल्क में हालात बिगड़ने से अगर पाकिस्तान में अंतराष्ट्रीय क्रिकेट नहीं होता है, तो वर्तमान समय में पीसीबी उनके दूसरे वेन्यू यानी कि यूएई में भी द्वीपक्षीय सीरीज आयोजित नहीं कर पाएगी. चूँकि UAE में 19 सितंबर से 15 अक्टूबर के बीच आईपीएल 2021 का दूसरा चरण होगा, जबकि उसके बाद ICC टी-20 विश्व कप भी होना है. ऐसे में पाकिस्तान के पास मेजबानी करने का दूसरा विकल्प भी मौजूद नहीं होगा.
इंग्लैंड को भी करना है दौरा
इसके अलावा इंग्लैंड की टीम को भी आगामी टी-20 वर्ल्ड कप से पहले पाकिस्तान का दौरा करना है. 13 और 14 अक्टूबर को इंग्लैंड और पाकिस्तान के बीच दो टी-20 मुकाबले खेले जाने हैं. दो मैचों की टी-20 सीरीज का आयोजन पिंडी क्रिकेट स्टेडियम में किया जाएगा. इंग्लिश टीम को 16 साल के बाद पाकिस्तान का दौरा करना है. इससे पहले अंग्रेजों ने 2005 में पाकिस्तान में कोई अंतराष्ट्रीय मुकाबला खेला था.
बता दें कि न्यूजीलैंड को पाकिस्तान दौरे पर तीन वन-डे और पांच टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों की सीरीज खेलनी है. इसके लिए कीवी टीम को 11 सितंबर को इस्लामाबाद पहुचंना है. दोनों देशों के बीच 17 साल बाद पाकिस्तान में कोई सीरीज आयोजित होनी है. यह सीरीज तीन अक्तूबर को खत्म होगी.
डिकासन करेंगे सुरक्षा का आकलन
बता दें कि अंतराष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और विशेषज्ञ रेग डिकासन इस हफ्ते के अंत तक पाकिस्तान का दौरा करेंगे. कीवी टीम अपने अंतराष्ट्रीय सलाहकार की मदद से पाकिस्तान के सुरक्षा हालातों का पता लगाएंगे. डिकासन वहां के सुरक्षा इंतजाम और कोरोना संबंधी तैयारियों का आकलन करेंगे. उनके तरफ से 100 फीसदी सुनिश्चित होने के बाद ही ब्लैककैप्स अपनी टीम को वहां भेजेगी.
वहीं, पीसीबी के एक सूत्र ने कहा, "डिकासन हाल के वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद और अन्य बोर्ड के लिए पाकिस्तान का नियमित दौरा करके सुरक्षा और अन्य क्रिकेट संबंधित जानकारियां देते रहे हैं इसलिए हमें पूरा भरोसा है कि अफगानिस्तान में उत्पन्न हालात के बाद इस क्षेत्र में सुरक्षा स्थिति की वास्तविक रिपोर्ट देने के लिये उनसे बेहतर कोई नहीं हो सकता."
ये भी पढ़ें...
IND Vs ENG - तीसरे टेस्ट से पहले इंग्लैंड टीम का चौंकाने वाला फैसला, स्टार ऑल राउंडर को किया रिलीज
IND Vs ENG - मोहम्मद सिराज पर आया पाकिस्तानी पत्रकार का दिल, बताया वर्ल्ड क्लास गेंदबाज