PAK vs NZ: हो गया खेला! वाइड गेंद पर बल्लेबाज दिखाने चला था चतुराई, गेंदबाज ने खड़े-खड़े पिच से करा दी विदाई, देखें वीडियो

 
PAK vs NZ: हो गया खेला! वाइड गेंद पर बल्लेबाज दिखाने चला था चतुराई, गेंदबाज ने खड़े-खड़े पिच से करा दी विदाई, देखें वीडियो

PAK vs NZ: पाकिस्तान और न्यूजीलैंड (PAK vs NZ) के बीच कराची में खेले जा रहे टेस्ट मैच का एक शानदार वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडिययो को फैंस की ओर से खूब पसंद किया जा रहा है. ये वीडियो न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टॉम लेथम का है. जो चतुराई भरा शॉट खेलने के चक्कर में अपना विकेट गंवा बैठे.

न्यूजीलैंड को लगे दो बड़े झटके

न्यूजीलैंड के लिए सलामी बल्लेबाज डेवोन कोन्वे (Devon Conway) और टॉम लेथम (Tom Latham) ने पहले विकेट के लिए 183 रनों की साझेदारी की. जिसके बाद पाकिस्तान ने फाइट बैक करते हुए दोनों ओपनर्स को आउट कर दिया है. इस मैच में टॉम लेथम का विकेट काफी रोमांचक तरीके से गिरा.

WhatsApp Group Join Now

लेथम को अबरार ने किया आउट

न्यूजीलैंड की पारी के 70वें ओवर में पाकिस्तान के लिए युवा गेंदबाज अबरार अहमद (Abrar Ahmed) बॉलिंग करने आए. उन्होंने इस ओवर में शतक लगा चुके टॉम लेथम को पवेलियन की राह दिखाई. इस ओवर की पांचवी गेंद पर लेथम ने गोल धूमकर रिवर्स स्वीप लगाने की कोशिश की थी. ऐसे में गेंद लेग साइड की ओर ज्यादा वाइड थी और गेंद बल्ले का किनारा लेते हुए स्लिप के हाथ में चली गई. जिसके बाद टॉम लेथम कैच आउट होकर अपना विकेट गंवाना पड़ा.

https://twitter.com/TheRealPCB/status/1607992898036924417?s=20&t=pQhhM418wC3Mv3sjwmTF5Q

न्यूजीलैंड के लिए रच दिया कीर्तिमान

इस मैच में न्यूजीलैंज के लिए टॉम लेथम ने शानदार पारी खेली. उन्होंने 191 गेंदों में 10 चौकों के साथ 113 रन की शानदार पीरी खेली. इस पारी में लेथम का स्ट्राइक रेट 59.16 का रहा. इस मैच में ही उनके जोड़ीदार डेविन कॉनवे एक नया कीर्तिमान अपने नाम किया. कॉनवे न्यूजीलैंड के लिए टेस्ट में सबसे तेज 1 हजार रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बन गए. इस मैच में उन्होंने 92 रनों की पारी खेली.

मैच का हाल

इस मैच में पहली पारी में बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 438 रन बनाए हैं. जिसके जबाव नें न्यूजीलैंड की टीम ने 2 विकेट खोकर 260 रन बना लिए हैं. न्यूजीलैंड के लिए केन विलियमसन 25 और हेनरी निकोल्स 19 रन बनाकर खेल रहे हैं.

पाकिस्तान और न्यूजीलैंड की प्लेइंग 11

पाकिस्तान- अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, शान मसूद, बाबर आजम (c), सऊद शकील, सरफराज अहमद (wk), आगा सलमान, नौमान अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, अबरार अहमद, मीर हमजा

न्यूजीलैंड – टॉम लैथम, डेवोन कॉनवे, केन विलियमसन, हेनरी निकोल्स, डेरिल मिशेल, टॉम ब्लंडेल (wk), माइकल ब्रेसवेल, टिम साउथी (c), ईश सोढ़ी, नील वैगनर, एजाज पटेल

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story