{"vars":{"id": "109282:4689"}}

PAK vs SA: पाकिस्तान की सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद बरकरार, अफ्रीका को 33 रन से हराया

 

PAK vs SA: पाकिस्तान और साउथ अफ्रीका (PAK vs SA) के बीच सिडनी क्रिकेट ग्राउंड (SCG) पर टी20 वर्ल्डकप 2022 (T20 World Cup 202) का 36वां मैच खेला जा रहा है. इस मैच में पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 185 रन बनाए हैं. इस लक्ष्य का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका की टीम 14ओवर में 9 विकेट खोकर 108 रन ही बना पाई.

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1588142358801129472?s=20&t=0tHB4BI_jM78IaGCRjZgtQ

वहीं पाकिस्तान की टीम 3 में से एक मैच जीतकर इस समय ग्रुप बी में 2 अंकों के साथ पांचवे स्थान पर मौजूद थी. ऐसे में पाकिस्तान इस मैच को जीतकर सेमीफाइनल में जाने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है उसके अब 4 अंक हो गए हैं.

ऐसा रहा मैच का हाल

पाकिस्तान और दक्षिण अफ्रीका के बीच सिडनी में खेले गए मैच में पाकिस्तान टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 33 रनों से हरा दिया. पहले खेलने के बाद पाकिस्तान ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 185 रन बनाए थे. इसके बाद दक्षिण अफ्रीका की पारी के दौरान बारिश हुए और फिर उसे 14 ओवर में 142 रन का टारगेट मिला. दक्षिण अफ्रीका की टीम 108 रन ही बना सकी.

आखिरी 5 ओवर में अफ्रीका ने गवाएं 5 विकेट

बारिश के बाद जब मैच शुरू हुआ तो दक्षिण अफ्रीका को पांच ओवर में 73 रन की जरूरत थी। यहीं से पाकिस्तान की जीत तय नजर आ रही थी। दक्षिण अफ्रीका ने शुरुआती नौ ओवर में चार विकेट खोकर 69 रन बना लिए थे। इसके बाद पांच ओवर में अफ्रीकी टीम ने पांच विकेट खो दिए और कुल 39 रन बना पाई। इस टूर्नामेंट में यह दक्षिण अफ्रीका की पहली हार है।

https://twitter.com/T20WorldCup/status/1588133794414006279?s=20&t=0tHB4BI_jM78IaGCRjZgtQ

पाकिस्तान के लिए गेंदबाजी में शादाब खान ने दो विकेट चटकाए. वहीं शाहीन अफरीदी को तीन सफलता मिलीं. इससे पहले बल्लेबाजी में शादाब ने अर्धशतक भी जड़ा था. पाकिस्तान ने इस जीत के साथ ही सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को जीवित रखा है.

पाकिस्तान की पारी – 185/9

पाकिस्तान के लिए मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम ने पारी की शुरूआत की. पाकिस्तान की शुरूआत अच्छी नहीं रही और टीम ने शुरूआत में जल्द ही विकेट गंवा दी. पाकिस्तान ने 7 ओवर के अंदर 5 विकेट गंवा दिए थे. मोहम्मद रिजवान 4, मोहम्मद हरिस 28, बाबर आजम 6 और शान मसूद 2 बनाकर पवेलियन लौट गए.

शादाब और इफ्तिखार के बीच हुई पार्टनरशिप

पाकिस्तान के लिए इस मैच में शादाब खान और इफ्तिखार अहमद ने कमाल किया. शादाब ने सिर्फ 22 बॉल में 52 रनों की पारी खेली, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. जबकि इफ्तिखार ने 35 बॉल में 51 रन बनाए, इस पारी में 3 चौके और 2 छक्के शामिल थे. दोनों खिलाड़ियों के बीच 36 बॉल में 82 रनों की एक शानदार पार्टनरशिप हुई, जिसने पाकिस्तान को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचा दिया.

बाबर आजम की खराब फॉर्म जारी

टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम की खराब फॉर्म टीम को भारी पड़ रही है. इस मैच में भी बाबर आजम फेल रहे और दहाई का आंकड़ा नहीं छू पाए. इस टी-20 वर्ल्ड कप में बाबर आजम ने अभी तक 0, 4, 4, 6 रन ही बनाए हैं.

PAK vs SA प्लेइंग 11

पाकिस्तान

मोहम्मद रिजवान (उपकप्तान)
बाबर आजम (कप्तान)
मोहम्मद हारिस
शान मसूद
इफ्तिखार अहमद
शादाब खान
मोहम्मद नवाज
मोहम्मद वसीम जूनियर
शाहीन अफरीदी
हारिस रऊफ
नसीम शाह

https://twitter.com/ICC/status/1588063611892776960?s=20&t=h7wsXWXbhxd8UyEu6usYgg

दक्षिण अफ्रीका

क्विंटन डी कॉक (उपकप्तान)
टेम्बा बावुमा (कप्तान)
रिले रोसौव
एडेन मार्कराम
हेनरिक क्लासेन
ट्रिस्टन स्टब्स
वेन पार्नेल
कैगिसो रबाडा
लुंगी एनगिडी
एनरिक नॉर्टजे
तबरेज़ शम्सी

ये भी पढ़ें : Suryakumar Yadav ने ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों की जमकर की कुटाई, जड़े 5 आसमान चीरते छक्के, देखें वीडियो