PAK Vs SL, Asia Cup 2023: पाकिस्तान को हराकर फाइनल में पहुंचा श्रीलंका, 17 सितंबर को भारत से होगा सामना
PAK VS SL,Asia Cup 2023: श्रीलंका ने एशिया कप-2023 के फाइनल में जगह पक्की कर ली हैं. टीम ने गुरुवार को रोमांचक सुपर-4 मुकाबले में पाकिस्तान को 2 विकेट से हराया. आखिरी 2 गेंद पर श्रीलंका को 6 रन की आवश्यकता थी, चरिथ असालंका ने एक गेंद पर चौका लगाया और आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर टीम को जीत दिला दी. इस बार टीम 11वीं बार वनडे एशिया कप के फाइनल में पहुंची हैं. अब 17 सितंबर को कोलंबो के मैदान पर फाइनल मुकाबले में श्रीलंका का सामना भारत से होगा. कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी करते हुए 42 ओवर में 7 विकेट पर 252 रन बनाए. DLS मेथड के तहत श्रीलंका को 252 का टारगेट मिला था.
आखिरी 2 ओवर में
अंतिम 12 बॉल पर श्रीलंका को 12 रन की जरूरत थी, पाक टीम से शाहीन अफरीदी बॉलिंग करने आए. श्रीलंका का स्कोर 240 रनों पर 5 विकेट था. शुरआत की 2 गेंद पर 3 रन बने. जबकि तीसरी गेंद डॉट रही. चौथी गेंद पर धनंजय डी सिल्वा लॉन्ग ऑन पर कैच आउट हो गए. पांचवीं गेंद पर दुनिथा वेल्लालागे भी कैच आउट हो पवेलियन हो गए. आखिरी बाँल पर एक रन बना.
अंतिम बॉल पर 2 रन की जरूरत थी. असालंका ने 2 रन लेकर अपनी टीम को रोमांचक मुकाबले में जीत दिला दी. असालंका 49 रन बनाकर नाबाद रहे और टीम को दूसरी बार एशिया कप के फाइनल में पहुंचा दिया.
निसांका-मेंडिस की पार्टनरशिप
पाकिस्तान से मिले 252 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका को कुसल परेरा ने अच्छी शुरुआत दिलाई, उन्होंने चार चौके लगाए, लेकिन 17 रन बनाकर आउट हो गए. नंबर-3 पर खेलने उतरे कुसल मेंडिस ने पथुम निसांका के साथ टीम का स्कोर 50 के पार पहुंचाया. दोनों में 57 रन की साझेदारी हुई. निसांका 29 रन के बाद शादाब खान का शिकार हुए और दोनों के बीच पार्टनरशिप टूटी.
पावरप्ले में श्रीलंका
पावरप्ले में श्रीलंकाई टीम ने धमाकेदार शुरुआत की. टीम ने एक विकेट के नुकसान के बाद 56 रन बनाए हैं. कुसल परेर 17 रन बनाकर पवेलियन हो गए. श्रीलंका की टीम को पावरप्ले में पाकिस्तान से एक ओवर कम मिला था. पाकिस्तान नौ ओवर का पावरप्ले खेला था.
यहाँ से पाकिस्तान की पारी
ऐसे गिरा पाकिस्तान का विकेट
1) पहला विकेट फखर जमान का 4 रन बनाकर 5वें ओवर की दूसरी बॉल पर प्रमोद मदुशन के हाथों बोल्ड हो गए.
2) दूसरा विकेट बाबर आजम का 29 रन बनाकर 16वें ओवर की आखिरी बॉल पर आउट हुए.
3) मतीसरा अब्दुल्लाह शफीक 52 रन बनाकर 22वें ओवर की चौथी गेंद पर आउट हुए.
4)चौथा मोहम्मद हारिस 3 रन बनाकर मथीश पथिराना के हाथों कॉट एंड बोल्ड हुए.
5) पांचवां विकेट मोहम्मद नवाज का 12 रन बनाकर 28वें ओवर की चौथी बॉल पर आउट हुए.
6)छठा विकेट इफ्तिखार अहमद का 47 रन बनाकर 41वें ओवर की तीसरी बॉल पर दसुन शनाका के हाथों कैच हुए.
7)सातवां विकेट शादाब खान का 3 रन बनाकर 42वें ओवर की दूसरी बॉल पर प्रमोद मदुशन ने विकेटकीपर कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया.
पावरप्ले में पाकिस्तान
पहले बैटिंग करने मैदान में उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरुआत औसत रही. टीम ने 9 ओवर के पावरप्ले में एक विकेट के नुकसान पर 35 रन बनाए. फखर जमान 4 रन बनाकर आउट हो गए.
सुपर-4 में आखिरी मुकाबला
यह मैच दोनों टीमों का तीसरा और आखिरी सुपर-4 मैच है. श्रीलंका ने पहले मुकाबले में बांग्लादेश को 21 रन से हराया था जबकि दूसरे मैच में भारत से 41 रन से हार गई थी. पहले सुपर-4 मैच में पाकिस्तान ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया और दूसरे में पाकिस्तान की भारत से 228 रन से हार हुई थी.
हेड टु हेड
दोनों टीमों श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच अब तक 155 वनडे मुकाबले खेले जा चुके हैं. जिसमें से पाकिस्तान ने 92 और श्रीलंका ने 58 मैचों में जीत हासिल की है. चार मैच नो रिजल्ट और एक मैच टाई रहा है. ODI में दोनों टीमों के बीच आखिरी मुकाबला 2019 में हुआ था. तब पाकिस्तान को जीत मिली थी. अगर इस बार पाकिस्तान यह मुकाबला जीतता है, तो श्रीलंका पर लगातार नौवीं जीत होगी.
श्रीलंका के समरविक्रमा टॉप स्कोरर
श्रीलंका की ओर से एशिया कप 2023 में सबसे ज्यादा रन दिग्गज खिलाड़ी सदीरा समरविक्रमा के नाम है. जबकि विकेटकिपर दुनिथ वेल्लालागे ने देश के लिए सबसे ज्यादा विकेट लिए हैं.
बाबर आजम पाक के टॉप स्कोरर
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने मैच से पहले बताया कि नसीम शाह कंधे में इंजरी के चलते एशिया कप से बाहर हो गए हैं, उनकी जगह पर जमान खान को टीम में शामिल किया गया है. जबकि रऊफ की जगह मोहम्मद वसीम जूनियर को मौका दिया है.
बारिश की 93 फीसदी संभावना
आज गुरुवार को कोलंबो में बारिश की 93 फीसदी आशंका है, तापमान 26 से 31 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.
पिच रिपोर्ट
कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार रही है, साथ ही यहां बल्लेबाजों को अच्छी मदद मिलती है. हालाँकि दूसरी ओर तेज गेंदबाजों को इस मैदान पर मुश्किल होती है.
दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11
श्रीलंका: दसुन शनाका (कप्तान), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असालंका, धनंजय डी सिल्वा,पथुम निसांका, दिमुथ करुणारत्ने, कुसल मेंडिस, दुनिथ वेल्लालागे, महीश तीक्षणा, मथीश पथिराना और कसुन रजिथा.
पाकिस्तान: बाबर आजम (कप्तान), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद हारिस, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद नवाज, शाहीन अफरीदी, मोहम्मद वसीम जूनियर और जमान खान.
यह भी पढ़ें: World Cup 2023: वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए अफगानिस्तान ने किया 15 सदस्यीय टीम का ऐलान