PAK vs ZIM: पाकिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी, जिम्बाब्वे को 130 रन पर रोका

 
PAK vs ZIM: पाकिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी, जिम्बाब्वे को 130 रन पर रोका

भारत के खिलाफ हार के बाद अब पाकिस्तान जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) से मैच खेल रही है। वहीं T20 World Cup के इस मुकाबले में दोनों टीमें पर्थ स्टेडियम (Perth Stadium) में एक दूसरे के खिलाफ शाम साढ़े 4 बजे खेलने उतरी जहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मैच में जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बनाए।

https://twitter.com/ICC/status/1585612492759306243?s=20&t=750a5MtRbZAUlqN4u36iGw

जिम्बाब्वे ने गवाएं 6 गेंदो पर 4 विकेट

इस मैच में पाकिस्तान के लिए लेग स्पिनर शादाब खान (Shadab Khan) ने शानदार गेंदबाजी करते हुए धमाल मचा दिया. शादाब ने पाकिस्तान के लिए 15वां ओवर डाला. जिसमें शादाब ने लगातार 2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.जिम्बाब्वे ने इसके बाद 6 गेंदों के अंदर 4 विकेट खो दिए. जिससे जिम्बाब्वे का स्कोर 95 रन पर 4 विकेट हो गया.इसके बाद 95 पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए. जिनमें सीन विलियम्स 31, सिकंदर रजा 9, रेजिस चकबवा 0 और ल्यूक जोंगवे 0 शामिल थे.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1585604809217941507?s=20&t=750a5MtRbZAUlqN4u36iGw

पिच रिपोर्ट

पर्थ की पिच से तेज गेंदबाजों को काफी मदद मिलेगी। यहां अच्छी लेंथ मारना अहम होगा। बल्लेबाज उछाल का आनंद लेंगे, लेकिन विषम गेंदें रफ हिट कर सकती हैं। 160 बराबर स्कोर है।

ऐसा रहा है पाकिस्तान का वर्ल्डकप में सफर

गौरतलब है कि, बाबर आज़म की अगुवाई वाली पाकिस्तान ने टी20 विश्व कप में अपने अभियान की शुरुआत भारत के खिलाफ की। बता दें कि, इस रोमांचक मुकाबले में दोनों ही टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिली। लेकिन रोहित शर्मा की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस मुकाबले में 4 विकेट से जीत दर्ज कर ली। लेकिन अब पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट में वापसी करने के लिए जिम्बाब्वे के खिलाफ बुधवार को मैदान में उतरेगी।

PAK vs ZIM प्लेइंग 11

पाकिस्तान:

PAK vs ZIM: पाकिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी, जिम्बाब्वे को 130 रन पर रोका
  • मोहम्मद रिजवान
  • बाबर आजम
  • शान मसूद
  • इफ्तिखार अहमद
  • हैदर अली
  • आसिफ अली
  • मोहम्मद नवाज
  • शादाब खान
  • हारिस रऊफ
  • शाहीन शाह अफरीदी
  • नसीम शाह

जिम्बाब्वे:

PAK vs ZIM: पाकिस्तान की जबरदस्त गेंदबाजी, जिम्बाब्वे को 130 रन पर रोका
  • रेजिस चकबवा
  • सीन विलियम्स
  • क्रेग एर्विन
  • सिकंदर रजा
  • वेस्ले मधेवेरे
  • मिल्टन शुम्बा
  • रयान बर्ल
  • ल्यूक जोंगवे
  • तेंडई चतरा
  • रिचर्ड नगारवा
  • ब्लेसिंग मुजरबानी

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story