IPL 2023: पाकिस्तान के खिलाड़ियों को क्यों नहीं मिलता है आईपीएल में खेलने का मौका? जानें असली वजह

 
IPL 2023: पाकिस्तान के खिलाड़ियों को क्यों नहीं मिलता है आईपीएल में खेलने का मौका? जानें असली वजह

IPL 2023: आईपीएल (IPL) का 16वां सीजन शुरू होने में अब सिर्फ 3 दिन का समय बाकी है. चौथे दिन तो आपको क्रिकेट का धूम-धड़ाका देखने को मिलने वाला है. दरअसल 31 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइंट्स के बीच आईपीएल का ओपनिंग मैच खेला जाना है. इस बार टूर्नामेंट में की शुरूआत 31 मार्च से होगी तो वहीं अतं 28 मई को विजेता मिलने के साथ हो जाएगा. इस बार टूर्नामेंट में 70 मैच खेले जाएंगे. इस बार 10 टीमों को 5-5 के ग्रुप में रखा गया है. ये सभी टीमें 12 शहरों में मैच खेलेंगे. तो आइए इससे पहले हम आपको बताते हैं कि पाकिस्तान के खिलाड़ी आईपीएल में क्यों नहीं खेल पाते हैं.

आपने देखा होगा कि आईपीएल में सभी प्रमुख देशों के खिलाड़ी खेलते हैं. यहां तक के बांग्लादेश और अफगानिस्तान के प्लेयर्स भी आईपीएल खेलते हैं सिर्फ पाकिस्तान के खिलाड़ी ही आईपीएल नहीं खेलते हैं. क्या आपके मन में सवाल आया है कि वो आईपीएल में क्यों नहीं खेलते हैं. तो आज हम आपको इसी सवाल का जबाव अपनी इस रिपोर्ट में देने वाले हैं.

WhatsApp Group Join Now

आईपीएल के पहले सीजन यानि साल 2008 में पाकिस्तान के प्लेयर्स आईपीएल खेले थे लेकिन साल 2009 में पाकिस्तान के अंदर श्रीलंकाई क्रिकेट टीम की बस पर आतंकी हमला हुआ. इस हमले में श्रीलंका के खिलाड़ियों और कोचिंग स्टाफ को गोलियां लगीं और वो गंभीर रूप से घायल हो गए. जिसके बाद से ही दूसरे देशों ने आज तक पाकिस्तान में जाकर क्रिकेट नहीं खेला है.

इस घटना के बाद से ही पाकिस्तानी खिलाड़ियों के आईपीएल में खेलने के रास्ते लगभग बंद हो गए. इसके बाद रही सही कसर 26/11 की घटना ने पूरी कर दी. 26 नवंबर 2008 को पाकिस्तानी आतंकवादियों ने मुंबई में कई जगहों पर अचानक हमला कर दिया. जिसमें 160 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी और देश को जान-माल का भारी नुकसान हुआ.

इसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तनी खिलाड़ियों के भारत में क्रिकेट खेलने को बैन कर दिया. इसलिए आपको आईपीएल 2008 के बाद कोई भी पाकिस्तानी खिलाड़ी आईपीएल खेलते हुए नहीं दिखाई दिया. आईपीएल के पहले सीजन में पाकिस्तान के शाहिद आफरदी, सोहैल तनवीर, शोएब अख्तर, मोहम्मद आसिफ, मिस्बाह उल हक, कामरान अकमल, सलमान बट, उमर गुल, और मोहम्मद हफीज शामिल थे.

ये भी पढ़ें : IND vs AUS 4th Test: अहमदाबाद में दूसरे दिन का खेल हुआ शुरू, 300 के करीब पहुंचा ऑस्ट्रेलिया

Tags

Share this story