World Cup 2023: सात साल बाद भारत की सरजमीं पर पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने रखा कदम

 
WORLD CUP 2023

World Cup 2023: लंबे इंतजार और जद्दोजहद के बाद पाकिस्तान टीम आइसीसी विश्व कप के लिए बुधवार को हैदराबाद पहुँच गई है. टीम बुधवार को तड़के लाहौर से रवाना हुई थी और रात को यहां कड़ी सुरक्षा के बीच हैदराबाद पहुंची. जहां उसे दो अभ्यास मैच खेलने हैं. रोचक यह कि विश्व कप 2023 के लिए चयनित 15 सदस्यीय पाकिस्तान टीम में से खिलाड़ी ऐसे हैं जो पहली बार भारतीय सरजमीं पर खेलेंगे. इनमें से मोहम्मद नवाज ही हैं जो पूर्व भारत दौरे पर आ चुके हैं. 

अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करेंगे - बाबर आजम

हम एशिया कप में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाए थे , लेकिन पाकिस्तान टीम विश्व कप में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने को तैयार है. एशिया कप में हमारी रणनीति अलग थी. और अब विश्व कप के लिए अलग रणनीति होगी. हम पूरी तैयारी के साथ भारत आए हैं.

2016 में टीम अंतिम बार आई थी भारत

पाक टीम 2016 में अंतिम बार भारत आई थी, जहां उसने टी -20 विश्व कप में शिरकत की थी. हालांकि पाकिस्तान टीम का वह दौरा बेहद निराशाजनक रहा था. जहां टीम ने ग्रुप दौर में खेले चार में से सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की थी. तीन मैचों में उसे शिकस्त झेलनी पड़ी थी. शाहिद अफरीदी की कप्तानी वाली उस टीम को भारत ने ग्रुप दौर में 6 विकेट से मात दी थी .

WhatsApp Group Join Now

बंद दरवाजों के पीछे मैच खेलेगी टीम

भारत दौरे को लेकर पाक तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी ने भी कहा कि हम में से सिर्फ नवाज ही हैं जो पहले भारत गए हैं. भले ही हमें भारत में खेलने का अनुभव नहीं है लेकिन वहां की पाकिस्तान को 29 सितंबर को हैदराबाद में न्यूजीलैंड के पहला वॉर्मअप मैच खेलना है. स्थानीय प्रशासन के इस मैच के लिए सुरक्षा देने में असमर्थता के बाद इसे बंद दरवाजों के पीछे कराया जाएगा. पाक टीम दूसरा वॉर्मअप मैच तीन अक्टूबर को इसी मैदान पर ऑस्ट्रेलिया से खेलेगी.

दोनों देशों की परिस्थितियां हैं एक जैसी : शाहीन 

यहाँ परिस्थितियां भी पाकिस्तान जैसी ही है. शाहीन ने कहा , मुझे उम्मीद है कि हम विश्व कप से पहले भारत की परिस्थितियों में बदल जाएंगे और टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करेंगे.

यह भी पढ़ें: IND-AUS: वर्ल्ड कप से पहले टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया ने 66 रन से हराया


 

Tags

Share this story