टी-20 विश्व कप खेलने के लिए पाकिस्तान टीम आएगी भारत, रास्ता हुआ साफ़

 
टी-20 विश्व कप खेलने के लिए पाकिस्तान टीम आएगी भारत, रास्ता हुआ साफ़

भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होने वाले टी20 विश्व कप (T20 World Cup) में पाकिस्तान क्रिकेट टीम (Pakistan cricket team) के हिस्सा लेने का रास्ता साफ हो गया है. भारत सरकार पाकिस्तानी खिलाड़ियों और मीडिया को वीजा देने के लिए तैयार हो गई है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने शुक्रवार को हुई वर्चुअल मीटिंग के जरिए शीर्ष परिषद को इसकी जानकारी दी. बोर्ड के मुताबिक, उन्हें सरकार से पाकिस्तानी खिलाड़ियों के वीजा को लेकर हरी झंडी मिल गई है. हालांकि, फैंस को लेकर अभी कोई अंतिम निर्णय नहीं हुआ है. जल्द ही संबंधित मंत्रालय इस पर फैसला लेगा.

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की शीर्ष परिषद को बोर्ड सचिव जय शाह ने सरकार से आश्वासन मिलने के बाद यह जानकारी दी. शाह ने शुक्रवार को हुई बैठक में वीडियो कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी. यह भी बताया गया कि टी20 विश्व कप नौ स्थानों पर होगा और फाइनल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर खेला जाएगा. अन्य स्थानों में दिल्ली, मुंबई, चेन्नई, कोलकाता, बेंगलुरू, हैदराबाद, धर्मशाला और लखनऊ शामिल हैं.

WhatsApp Group Join Now

बतादें भारत और पाकिस्तान ने बिगड़ते राजनयिक संबंधों में तनाव के कारण एक दशक से आपस में क्रिकेट नहीं खेला है.

ये भी पढ़ें: IPL 2021: कैप्टन कूल के नाम हुई आईपीएल में खास उपलब्धि, जानें

Tags

Share this story