PAK vs BAN: सेमीफाइनल की आस लगाए बैठी पाकिस्तान की जगी उम्मीद, बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया 

 
pak vs ban

PAK vs BAN: पाकिस्तान ने वर्ल्ड कप 2023 में लगातार 4 हार के बाद जीत हासिल की है. टीम ने बांग्लादेश को 7 विकेट से हराया. पाकिस्तानी बल्लेबाजों ने 205 रन का टारगेट 32.3 ओवर में 3 विकेट खोकर चेज कर लिया.  ओपनर फखर जमान ने 81 और अब्दुल्लाह शफीक ने 68 रन की पारियां खेलीं. दोनों के बीच शतकीय साझेदारी हुई.

कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन्स में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी. टीम 45.1 ओवर में 204 रन बनाकर ऑलआउट हो गई. शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ ने 3-3 विकेट लिए. 

इस जीत से टीम 7 मैचों में से 3 जीत और 4 हार के बाद 6 अंकों के साथ सेमीफाइनल की रेस में बरकरार है. टीम को 2 मुकाबले और खेलने है. जिन्हें जीतने की स्थिति में टीम 10 पॉइंट्स के साथ चौथे नंबर पर फिनिश कर सेमीफाइनल खेल सकती है. दूसरी ओर बांग्लादेश छठी हार के बाद निचले पायदान पर है. बचे मैच जीतने की स्थिति में बांग्लादेश के 6 अंक हो सकते हैं, जबकि टेबल में 4 टीमें 8 अंक तक पहुंच चुकी हैं. ऐसे में बांग्लादेश बाहर हो गई हैं.

WhatsApp Group Join Now

हेड-टु-हेड

पाकिस्तान के खिलाफ बांग्लादेश के ODI रिकॉर्ड काफी खराब है. दोनों टीमों के बीच कुल 38 वनडे खेले गए है. पाकिस्तान ने 33 और बांग्लादेश ने केवल 5 मैच जीते. वर्ल्ड कप में दोनों टीमें अब तक 2 बार भिड़ीं, 1 में पाकिस्तान और 1 में बांग्लादेश को जीत मिली.

रिजवान के नाम 1 शतक और 1 अर्धशतक

वनडे वर्ल्ड कप 2023 में मोहम्मद रिजवान पाकिस्तान के टॉप रन स्कोरर हैं. उन्होंने टूर्नामेंट के 6 मैचों में 333 रन बनाए हैं. लेफ्ट आर्म फास्ट बॉलर शाहीन शाह अफरीदी ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 13 विकेट लिए हैं.

महमूदुल्लाह रियाद ने लगाया है 1 शतक

महमूदुल्लाह रियाद ने टूर्नामेंट में बांग्लादेश के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. उनके नाम 1 शतक है. वो ही एकमात्र बांग्लादेशी हैं, जिनके नाम इस टूर्नामेंट में शतक है. गेंदबाजों में शोरिफुल इस्लाम ने 8 विकेट लिए हैं, वे वर्ल्ड कप के मौजूदा सीजन में टीम के टॉप विकेट टेकर हैं.

पिच रिपोर्ट

कोलकाता का विकेट बैटिंग फ्रेंडली है. स्टेडियम में टूर्नामेंट का दूसरा मुकाबला खेला जाएगा. नीदरलैंड और बांग्लादेश मैच इसी मैदान पर खेला गया था.

इस मैदान पर अब तक 32 वनडे मुकाबले हुए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 19 और बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 12 मैच जीते हैं. 1 मैच नो रिजल्ट रहा. फर्स्ट इनिंग में एवरेज टोटल 301 रन है.

वेदर

कोलकाता में 31 अक्टूबर को मौसम साफ रहेगा. बारिश की 1% आशंका है. इस दौरान हवा की रफ्तार 9 किलोमीटर प्रति घंटे रहेगी. तापमान 23 से 33 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है.

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11

पाकिस्तान : बाबर आजम (कप्तान), अब्दुल्लाह शफीक, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, उसामा मीर, हसन अली, इमाम-उल-हक, मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ.

बांग्लादेश : शाकिब अल हसन (कप्तान), तंजिद हसन तमीम, लिट्टन दास, महमूदुल्लाह रियाद, मेहदी हसन मिराज, शेख मेहदी हसन, नजमुल हुसैन शांतो, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), तस्कीन अहमद, शोरिफुल इस्लाम और मुस्तफिजुर रहमान.

यह भी पढ़ें: Pak Chief Selector Resigns: वर्ल्ड कप में खराब प्रदर्शन के बाद पीसीबी में घमासान जारी, चीफ सिलेक्टर ने दिया इस्तीफा

Tags

Share this story