PAK Vs SL: पाकिस्तान टीम के कप्तान ने 5 बार किए बदलाव, आखिरी समय में यह खिलाड़ी हुआ चोटिल

 
PAK Vs SL

PAK Vs SL: एशिया कप 2023 में सुपर-4 के अंतिम मुक़ाबले में पाकिस्तान और श्रीलंका आमने - सामने हैं. बारिश के कारण समय पर टॉस नहीं होने के कारण दोनों टीमों के पांच - पांच ओवर भी कम करने पड़े. बारिश के कारण पाकिस्तान और श्रीलंका की क्रिकेट टीमों ने अपने - अपने राष्ट्रगान भी नहीं गाए. वहीं पाकिस्तान क्रिकेट टीम खिलाड़ियों के चोटिल होने से दिक्कतों का सामना कर रही हैं. इसी कारण से उसे अपनी प्लेइंग-11 में दो बार बदलाव करना पड़ा. पाकिस्तान ने एक दिन पहले यानी 13 सितंबर 2023 को ही अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान कर दिया था. 

पाकिस्तान के पहले टॉस जीतने के बाद बाबर आजम ने बताया कि इमाम उल हक को पीठ में दर्द की शिकायत है. जबकि सउद शकील को बुखार हैं. कप्तान बाबर आजम ने इमाम - उल - हक की जगह अपनी प्लेइंग इलेवन में फखर जमान को शामिल किया है. इसके अलावा सउद शकील की जगह अब्दुल्ला शफीक को खेलने का मौका मिला हैं. इस तरह पाकिस्तान को भारत के खिलाफ खेले गए टीम प्लेइंग इलेवन से कुल 7 पांच बदलाव करने पड़े.

WhatsApp Group Join Now

13 सितंबर को किए थे प्लेइंग-11 में 5 बदलाव 

पाकिस्तान ने 13 सितंबर को ही अपनी प्लेइंग इलेवन घोषित कर दी थी जिसमें फखर जमान को बाहर कर दिया था उनकी जगह मोहम्मद हारिस को मौका दिया था. नसीम शाह और हारिस रऊफ फिट नहीं होने के कारण बाहर हो गए थे. सउद शकील को सलमान अली आगा की जगह पर मौका दिया गया था. जबकि फहीम अशरफ की जगह मोहम्मद नवाज की में एंट्री हुई थी. आज गुरुवार 14 सितंबर को इमाम उल हक को पीठ में दर्द और सउद शकील को फीवर की शिकायत होने के कारण बाबर आजम को फखर जमान को एक बार फिर से प्लेइंग इलेवन में जगह देनी पड़ी, जबकि अब्दुल्ला शफीक को सउद शकील की जगह पर खेलने का मौका मिला.

पाकिस्तान की प्लेइंग इलेवन 

बाबर आजम ( कप्तान ), मोहम्मद रिजवान, मोहम्मद हारिस , फखर जमान , अब्दुल्ला शफीक , इफ्तिखार अहमद , शादाब खान , मोहम्मद नवाज , जमान खान,शाहीन अफरीदी , मोहम्मद वसीम जूनियर. 

यह भी पढ़ें: Neck Guards for Aussie Players: विश्व कप से पहले ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों के लिए नेकगार्ड पहनना अनिवार्य

Tags

Share this story