T20 World Cup 2022 में हार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, शमी को सोशल मीडिया पर लगाई फटकार, जानें वजह

 
T20 World Cup 2022 में हार के बाद बौखलाए पाकिस्तानी क्रिकेटर्स, शमी को सोशल मीडिया पर लगाई फटकार, जानें वजह

टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) का अंत 13 नंवबर को इंग्लैंड के रूप में नया चैंपियन मिलने के बाद हो गया लेकिन पाकिस्तान और कप्तान बाबर आजम की हार की कसक पाक में अभी भी सुनाई दे रही है. पाकिस्तान क्रिकेटर्स बौखला गए हैं. ऐसे में उन्होंने भारतीय टीम के अनुभवी तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) पर अपने शब्दों का वार करना चालू कर दिया है.

क्या है पूरा मामला

आपको बता दें कि टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में पाकिस्तान को इंग्लैंड से 5 विकेट से हार का समाना करना पड़ा. जिसके बाद पाकिस्तान के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने दिल टूटने का इमोजी लगाते हुए एक ट्विट किया था. जिस पर मोहम्मद शमी ने लिखा की माफ करना भाई..इसे कर्मा कहते हैं. शमी के इस ट्वीट के बाद अब पाकिस्तान में बवाल मच गया है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में पाकिस्तान के शोएब अख्तर (Shoaib Akhtar) के बाद अब पूर्व पाक ऑलराउंडर शाहिद अफरीदी (Shahid Afridi) ने भी शमी को घेर लिया है. पाकिस्तान की हार के बाद दोनों टी पूर्व खिलाड़ी बौखला गए हैं.

https://twitter.com/MdShami11/status/1591759931862298624?s=20&t=y_ktu309Pn9CYOTyOBZcWQ

शोएब ने शमी को दिया जबाब

शमी के इस कमेंट का जबाव देते हुए शोएब अख्तर ने हर्षा भोगले का एक ट्वीट शेयर करते हुए शमी को जबाव दिया. अख्तर ने लिखा कि इसे कहते हैं सेंसिबल ट्वीट. इस ट्विट में हर्षा भोगले ने पाकिस्तान टीम की तारीफ करते हुए उनकी गेंदबाजी को भी बेस्ट बताया है. हर्षा ने लिखा, 137 रन के लक्ष्य को कुछ टीम ही उस तरह से डिफेंड कर सकती थी, जैसा पाकिस्तान ने किया. बेस्ट बॉलिंग यूनिट.

https://twitter.com/shoaib100mph/status/1591787400019181577?s=20&t=y_ktu309Pn9CYOTyOBZcWQ

अफरीदी ने सुनाई खरी-खोटी

इस पूरे मामले में शाहिद अफरीदी की एंट्री भी जल्दी ही हो गई. अफरीदी ने पाकिस्तान की समां टीवी पर बात करते हुए कहा कि, अगर आप रिटायर भी हो गए हो तब भी ऐसा नहीं करना चाहिए, फिर आप तो अभी टीम के लिए खेल रहे हो, इन सब चीजों को अवाइड करना चाहिए.

हम क्रिकेटर्स एक रोल मॉडल की तरह हैं. हमें यह सब खत्म करने की कोशिश करनी चाहिए न कि नफरत बढ़ाने की. अगर हम ही ऐसा करेंगे तो आम आदमी से हम क्या उम्मीद रख सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story