पापा और परी ने जमकर की मस्ती, फोटो देख फैंस के चेहरों पर आई खुशी

Cricket News: भारतीय टीम के तेज गेंदबाजी मोहम्मद शमी (Mohammed Shami) अगले महीने इग्लैंड में होने वाली टेस्ट सीरीज से पहले खुद को तरोताजा करते हुए नजर आ रहे हैं. ऐसे में वो अपने परिवार के साथ समय बीता रहे हैं और बेटी के साथ अपनी खूशी का इजहार करते हुए मनमोहक तस्वीरें पोस्ट करते हुए नजर आ रहे हैं.
मोहम्मद शमी लागातार भारतीय टीम में खेलते रहते हैं इसी बिजी शेड्यूल के चलते वो अपने परिवार और अपनी बेटी को समय नहींं दे पाते हैं. ऐसे में अब इग्लैंड दौरे से लगभग 20-25 दिन पहले उनको अपनी बेटी के साथ सूकून के पल बीताने का मौका मिला है.
आईपीएल के 15वें सीजन में मोहम्मद शमी IPL 2022 की विनिंग टीम का हिस्सा थे. उनकी दमदार गेंदबाजी की बदौलत गुजरात टाइटंस ने खिताब अपने नाम किया था. उन्होंने 16 मैचों में 20 विकेट चटकाए और पावर प्ले में नई गेंद को स्विंग कराया.
मोहम्मद शमी को इग्लैंड के खिलाफ होने वाले एकमात्र टी-20 मैच के लिए टीम में चुना गया है. शमी ने पिछले दो सालों में शानदार खेल दिखाते हुए 100 से अधिक विकेट अपने नाम किए हैं.
ये भी पढ़ें: Team India: कपिल देव से लेकर मोहम्मद शमी तक, वनडे हैट्रिक लेने वाले भारतीय गेंदबाजों की लिस्ट देखें