Paul Pogba ने अपनाई Ronaldo की राह ,कॉन्फ्रेंस के बीच से हटाई बियर की बोतल

 
Paul Pogba ने अपनाई Ronaldo की राह ,कॉन्फ्रेंस के बीच से हटाई बियर की बोतल

फुटबॉल जगत के दिग्गज क्रिस्टियानो रोनाल्डो के बाद अब फ्रांस के मिडफील्डर Paul Pogba ने मंगलवार को एक न्यूज कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले टेबल पर रखी बीयर की बोतलें को हटाकर नीचे रख दिया.

Pogba ने अपनी इस हरकत से सभी लोगों हैरान रह गए. क्योंकि Heineken नामक यह बियर की बोटल इस इवेंट की ऑफिशियल स्पॉन्सर है.

हालाँकि जर्मनी के खिलाफ मैच में फ्रांस की जीत के हीरो Pogba ही थे, जिन्हें मैन ऑफ द मैच के खिताब से भी नवाजा गया.

https://twitter.com/goal/status/1405076977514582018?s=20

खेल की दुनिया में खिलाड़ी अपने खेल के प्रति पूर्ण रूप से समर्पित होते है और इसी कारण वे जंकफूड आदि को न कहकर हेल्थी जीवनशैली की ओर अग्रसर रहते है.

WhatsApp Group Join Now

और इसी बात का उदाहरण वर्तमान समय में देखने को मिल रहा है.

क्या किया था रोनाल्डो ने

बता दें कि पुर्तगाली सुपरस्टार क्रिस्टियानो रोनाल्डो के कोका-कोला की बोतल हटाने से दुनिया की इस दिग्गज पेय पदार्थ कंपनी को चार अरब डॉलर का झटका लगा.

रोनाल्डो फिटनेस को लेकर काफी सतर्क रहते हैं और वह पहले भी कार्बोनेटिड पेय पदार्थों के प्रति अपनी असहजता के बारे में बात कर चुके हैं.

कोका-कोला को लगा बड़ा झटका

यूरो कप की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान रोनाल्डो द्वारा मेज पर रखी Coca-Cola की बोतल हटाने के बाद कंपनी के शेयर जमीन पर आ गए.

एक दिन में ही कंपनी को 29,323 करोड़ रुपये की चपत लग चुकी है.

जबकि कोका कोला कंपनी यूरो कप 2020 की मुख्य स्पॉन्सर है.

क्या अलग बात है दोनो खिलाड़ियों की हरकतों में

Pogba जब न्यूज कॉन्फ्रेंस के लिए आए तो उनके सामने Heineken की बोतले रखी गईं, जिसे Pogba ने उठाकर अपने सामने से हटा दिया.

लेकिन उन्होंने मेज पर रखी Coca-Cola की बोतलो को नही हटाया जबकि रोनाल्डो ने कोका-कोला की बोतलों को हटाया था.

https://twitter.com/itsfactastic/status/1405160706085855234?s=20

मुश्किलों में पड़ सकते है दोनों खिलाड़ी

कहा ये जा रहा है कि रोनाल्डो और पोग्बा की इस हरकत से Euro Cup के दोनों ऑफिशियल स्पॉन्सर काफी नाराज हैं.

इन दोनों खिलाड़ियों पर UEFA अथॉरिटीज की ओर से कार्रवाई भी की जा सकती है. इन दोनों खिलाड़ियों पर जुर्माना भी लगाया जा सकता है.

यह भी पढ़े : रोनाल्डो के वायरल वीडियो से ‘कोका-कोला’ को लगा करोड़ों का झटका, जानें मामला

Tags

Share this story