PBKS vs LSG IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची लखनऊ, पंजाब को 56 रन से हराया

 
PBKS vs LSG IPL 2023: प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर पहुंची लखनऊ, पंजाब को 56 रन से हराया

PBKS vs LSG IPL 2023: आईपीएल (IPL 2023) का 38वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स ने पंजाब किंग्स (PBKS vs LSG) को 56 रन से हरा दिया है और इसी के साथ लखनऊ की टीम अंक तालिका में पहले नंबर पर पहुंच गई है. ये मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया जहां लखनऊ ने टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकट के नुकसान पर 257 रन बनाए है. जिसके जवाब में पजाब की टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर आल आउट हो गई. पंजाब के लिए सबसे ज्यादा रन अथर्व तायडे (66) ने बनाए.वहीं लखनऊ के लिए सबसे ज्यादा विकेट यश ठाकुर (4) और नवीन उल हक (3) ने लिए.

https://twitter.com/IPL/status/1652009880860110848?s=20

इस जीत के साथ लखनऊ के आठ मैचों में पांच जीत और तीन हार के साथ 10 अंक हो गए हैं. टीम अंक तालिका में राजस्थान रॉयल्स के बाद दूसरे स्थान पर पहुंच गई है. वहीं, पंजाब की यह आठवें मैच में चौथी हार रही. टीम चार जीत और आठ अंक के साथ छठे स्थान पर है. लखनऊ को अगला मैच एक मई को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ इकाना स्टेडियम में खेलना है. वहीं, पंजाब को 30 अप्रैल को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ चेपक में खेलना है.

WhatsApp Group Join Now

पंजाब की पारी- 201/10

लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरूआत बोहद खराब रही और उसने पहले ही ओवर में शिखर धवन के रुप में अपना पहला विकेट गंवा दिया. इसके बाद क्रीज पर अथर्व तायडे ने पर्भसिमरन के साथ मिलकर पारी को संभालने की कोशिश की लेकिन 31 रन के स्कोर पर नवीन उल हक ने पंजाब को दूसरा झटका दे दिया.इसके बाद क्रूज पर आए सिकंदर रजा और तायडे ने मिलकर कुछ अच्छे शॉट्स लगाए. दोनों ने मिलकर ना सिर्फ पारी को संभाला बल्कि तेज गति से रन बनाते हुए पंजाब को मैच में भी बनाए रखा. दोनों के बीच 7.5 ओवर में 78 रन की साझेदारी हुई. ये साझेदारी और लंबी हो पाती उससे पहले ही यश ठाकुर ने रजा को आउट कर दिया. रजा ने 22 गेंद पर 36 रन की पारी खेली.सिकंदर रजा के आउट होते ही अगली 9 गेंद के अंदर अथर्व तायडे भी पवेलियन लौट गए.उन्होंने 36 गेंद में 66 रन की तूफानी पारी खेली. जिसमें 8 चौके और 2 छक्के शामिल रहे. तायडे के आउट होते ही आने वाले बल्लेबाज कोई खास कमाल नही दिखा पाए और लगातार अंतराल पर विकेट गिरते रहे.जिसके चलते पूरी टीम 19.5 ओवर में 201 रन पर आल आउट हो गई. टीम के लिए लिविंगस्टोन (23), सैम करन (21) और जितेश शर्मा ने (24) रनों का योगदान दिया.

https://twitter.com/IPL/status/1652012656604352514?s=20

लखनऊ सुपरजायंट्स की पारी - 257/5

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ की शुरूआत शानदार रही और उसके दोनों ओपनर ने महज 3.2 ओवर में 41 रन ठोक डाले. टीम को पहला झटका केएल राहुल के रुप में लगा उन्हें 12 रन के स्कोर पर रबाडा ने चलता किया. इसके बाद क्रीज पर आए आयुष बदोनी ने काइल मेयर्स के साथ मिलकर पारी को आगे बढ़ाया. दोनों के बीच 15 गेंदों पर 33 रन की तेजतर्रार साझेदारी हुई इस दौरान मेयर्स ने अपना अर्धशतक भी पूरा किया. इसके बाद मेयर्स लंबा शॉट मारने के चक्कर में कैच आउट हो गए . उन्होंने 24 गेंद पर 54 रन की पारी खेली. फिर क्रीज पर आए मार्कस स्टोइनिस ने बडोनी के साथ मिलकर पंजाब के गेंदबाजों की हालत पतली कर दी.दोनों ने मिलकर 46 गेंदों पर 89 रन ठोक डाले.इसके बाद हालांकि आयुष 24 गेंद पर 43 रन बनाकर आउट हो गए लेकिन स्टोइनिस की तूफानी बल्लेबाजी जारी रही. स्टोइनिस ने अर्धशतक जड़ते हुए 40 गेंद पर 72 रन की पारी खेेली और निकोलस पूरन के साथ 29 गेंदों पर 76 रन की साझेदारी करी.स्टोइनिस के बाद पूरन ने दीपक हुड्डा के साथ पारी को आगे बढ़ाया. पूरन ने 19 गेंद पर 45 रन की तेजतर्रार पारी खेली. वहीं दीपक हुड्डा ने 11 रन बनाए.

https://twitter.com/IPL/status/1651979160842289152?s=20

PBKS vs LSG की प्लेइंग 11

लखनऊ

केएल राहुल ( कप्तान)
काइल मेयर्स
दीपक हुड्डा
मार्कस स्टोइनिस
क्रुणाल पांड्या
निकोलस पूरन (विकेटकीपर)
आयुष बडोनी
अवेश खान
नवीन उल हक
यश ठाकुर
रवि बिश्नोई

पंजाब

अथर्व तायडे
शिखर धवन
लियम लिविंगस्टोन
सिकंदर रजा
सैम कुर्रन (कप्तान)
जितेश शर्मा (विकेटकीपर)
शाहरुख खान
गरनूर बराड़
कगिसो रबाडा
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story