PBKS vs MI: Suryakumar Yadav ने मोहाली में किया विस्फोट, चौके- छक्के ठोक जड़ा दिया तूफानी अर्धशतक देखें वीडियो

  
PBKS vs MI: Suryakumar Yadav ने मोहाली में किया विस्फोट, चौके- छक्के ठोक जड़ा दिया तूफानी अर्धशतक देखें वीडियो

PBKS vs MI: मुंबई इंडियंस के विस्फोटक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) मोहाली में तहलका मचा दिया है. उन्होंने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए पंजाब के गेंदबाजों की जमकर पिटाई कर दी है. सूर्या के ताबड़तोड़ शॉट्स का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है जिसे फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और जमकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं. ये वीडियो पंजाब किंग्स और और मुंबई इंडियंस के बीच (PBKS vs MI) के बीच खेले जा रहे आईपीएल (IPL 2023) के 46वें मैच का है. इस मैच में पंजाब ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर 214 रन बनाए थे. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई की टीम ताजा खबर लिखे जाने तक 2 विकेट खोकर 15 ओवर में 151 रन बना चुकी है.

सूर्या ने ठोके धमाकेदार छक्के

इस मैच में सूर्यकुमार यादव बतौर इम्पैक्ट प्लेयर मैदान पर आए. सूर्या मुंबई के लिए नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने के लिए आए. उन्होंने मैदान पर आते ही आतिशी शॉट्स लगाया चालू कर दिया. उन्होंने पंजाब के तेज गेंदबाज सैम कुर्रन के एक ओरव में 6 छक्के और 4 चौके लगाकर 23 रन बटोरे. सूर्या का इसके अलावा राहुल चाहर को भी लगातार दो चौके ठोके थे. सूर्या इस मैच में तूफानी लय में नजर आए.

https://twitter.com/JioCinema/status/1653814188438089728?s=20
https://twitter.com/SudhirAbohar/status/1653806688762470401?s=20

सूर्यकुमार यादव ने 23 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया. खबर लिखे जाने तक सूर्या कुमार यादव 31 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 66 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें नाथन एलिस ने अर्शदीप सिंह के हाथों गली में कैच आउट कराया. सूर्या के अलावा मुबई के लिए ईशान किशन भी अर्धशतक ठोक चुके हैं. ईशान 39 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 72 रन बनाकर खेल रहे हैं.

https://twitter.com/ankurmishra_/status/1653812155127570432?s=20
https://twitter.com/IPL/status/1653805061867438080?s=20

MI VS PBKS की प्लेइंग 11

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
ईशान किशन (विकेट कीपर)
कैमेरॉन ग्रीन
तिलक वर्मा
टिम डेविड
नेहाल वढेरा
जोफ्रा आर्चर,
पियूष चावला
कुमार कार्तिकेय
आकाश मढ़वाल
अरशद खान

पंजाब

प्रभसिमरण सिंह
शिखर धवन (कप्तान)
मैथ्यू शार्ट
लियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा (विकेट कीपर)
सैम कुर्रन
शाहरुख़ खान
हरप्रीत बरार
ऋषि धवन
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Share this story

Around The Web

अभी अभी