PBKS vs MI: पीयूष की गुगली पर आगे बढ़कर शॉट मारने चले थे धवन, पलक झपकते ही ईशान ने उड़ा दीं गिल्लियां, देखें वीडियो

  
PBKS vs MI: पीयूष की गुगली पर आगे बढ़कर शॉट मारने चले थे धवन, पलक झपकते ही ईशान ने उड़ा दीं गिल्लियां, देखें वीडियो

PBKS vs MI: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के बीच इस समय धमाकेदार मुकाबला खेला जा रहा है जहां से शिखर धवन (Shikhar Dhawan) का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में मुंबई इंडियंस के अनुभवी लेग स्पिरन पीयूष चावला (Piyush Chawla) धवन को अपनी गेंद पर गच्चा देते हुए नजर आ रहे हैं. इस सीजन एक ओर शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शुमार हैं तो वहीं दूसरी ओर पीयूष चावला भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की लिस्ट में बने हुए हैं. ताजा खबर लिखे जाने तक पंजाब की टीम ने 10 ओवर में 2 विकेट खोकर 82 रन बना लिए हैं.

चावला ने धवन को किया चलता

इस मैच में पीयूष चावला मुंबई की ओर से पंजाब की पारी का आठवां ओवर डालने के लिए आए. उस समय उनके सामने पंजाब किंग्स के कप्तान शिखर धवन बल्लेबाजी कर रहे थे. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद शिखर धवन को ऑफ स्टंप के बाहर गुगली डाली जिसको खेलने के लिए धवन ने कदमों का इस्तेमाल किया और वो पूरी तरह बीट हो गए. इसी बीच गेंद सीधा ईशान किशन के दस्तानों में चली गई और ईशान ने धवन की गिल्लियां हवा में बिखेर दीं.

https://twitter.com/IPL/status/1653771067985657861?s=20

शिखर ने बनाए 30 रन

शिखर धवन को पीयूष चावला की गेंद पर आगे बढ़कर शॉट खेलने की चालाकी भारी पड़ी और उन्हें पवेलियन जाना पड़ा. इस दौरान शिखर अच्छी लय में नजर आ रहे थे. शिखर धवने ने इस मैच में 20 गेंदों का सामना किया जहां उन्होंने 5 चौके लगाते हुए 30 रन की पारी खेली. खबर लिखे जाने तक पीयूष चावला भी 3 ओवर में 24 रन देकर 3 विकेट ले चुके हैं.

PBKS vs MI की प्लेइंग 11

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
ईशान किशन (विकेट कीपर)
कैमेरॉन ग्रीन
तिलक वर्मा
टिम डेविड
नेहाल वढेरा
जोफ्रा आर्चर,
पियूष चावला
कुमार कार्तिकेय
आकाश मढ़वाल
अरशद खान

पंजाब

प्रभसिमरण सिंह
शिखर धवन (कप्तान)
मैथ्यू शार्ट
लियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा (विकेट कीपर)
सैम कुर्रन
शाहरुख़ खान
हरप्रीत बरार
ऋषि धवन
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Share this story

Around The Web

अभी अभी