PBKS vs MI IPL 2023: ईशान और SKY की विस्फोटक पारियों की बदौलत मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से दी मात, देखें वीडियो

 
PBKS vs MI IPL 2023: ईशान और SKY की विस्फोटक पारियों की बदौलत मुंबई ने पंजाब को 6 विकेट से दी मात, देखें वीडियो

PBKS vs MI IPL 2023: पंजाब किंग्स और मुंबई इंडियंस (PBKS vs MI) के आईपीएल (IPL 2023) का 46वां मैच मोहाली के आईएस बिंद्रा स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में पंजाब किंग्स की टीम ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 3 विकेट पर 214 रन बनाए. मुंबई की टीम ने 215 रनों के लक्ष्य को 18.4 ओवर में 7 गेंद शेष रहते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 216 रन बनाकर 6 विकेट से जीत लिया.इस मैच में पहले बल्लेबाज के बल्लेबाजों ने तूफान मचाया फिर मुंबई के बल्लेबाजों ने भी धमाल मचा दिया. पंजाब की ओर से लियाम लिविंगस्टोन 82 रनों की पारी खेली तो मुंबई के लिए ईशान किशन ने 72 और सूर्यकुमार यादव ने 66 रनों की मैच विनिंग पारी खेलीं.

MI की पारी - 215/4

मुंबई इंडियंस के लिए कप्तान रोहित शर्मा और ईशान किशन पारी की शुरूआत करने के लिए आए. एमआई की शुरूआत खराब रही और रोहित 0 के स्कोर पर ऋषि धवन की गेदं पर मैथ्यू शॉर्ट को कैच थमा बैठे. इसके बाद क्रीज पर आए कैमरून ग्रीन ने 23 रन की पारी खेली. ग्रीन के बाद क्रीज पर इम्पैक्ट प्लेयर सूर्यकुमार यादव आए.

WhatsApp Group Join Now

ईशान और सूर्या ने ठोके पचासे

सूर्या ने ईशान किशन के साथ मिलकर धमाकेदार साझेदारी की और टीम का स्कोर 170 तक पहुंचाया. मुंबई के लिए सबसे ज्यादा रन ईशान किशन ने बनाए. उन्होंने 41 गेंदों में 7 चौके और 4 तूफानी छक्कों के साथ 72 रन बनाए. ईशान के अलावा सूर्यकुमार यादव ने भी आतिशी बल्लेबाजी करते हुए अर्धशतक ठोक दिया. सूर्या ने 31 गेंदों में 8 चौके और 2 छक्कों के साथ 66 रन की पारी खेली.

https://twitter.com/IPL/status/1653805061867438080?s=20

इसके बाद तिलक वर्मा ने 26 और टिम डेविड ने 19 रन बनाकर मुंबई की टीम को 6 विकेट से जीत दिला दी. पंजाब की ओर से नाथन एलिस ने 2 और अर्शदीप सिंह और ऋषि धवन ने 1-1 विकेट हासिल किए.

https://twitter.com/JioCinema/status/1653814188438089728?s=20

PBKS की पारी - 214/3

कप्तान शिखर धवन ने प्रभसिमरन के साथ मिलकर पारी की शुरूआत की. इन दोनों ने पहले विकेट के लिए 1.3 ओवर में सिर्फ 13 रन ही जोड़े. प्रभसिमरन 9 रन बनाकर अरशद खान की गेंद पर ईशान किशन को कैच थमा बैठे. इसके बाद कप्तान शिखर धवन 20 गेंदों में 5 चौकों के साथ 30 और मैथ्यू शॉर्ट 26 गेंदों में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 27 रन बनाकर आउट हो गए.

लिविंगस्टोन ने खेली तूफानी पारी

इस शुरूआत झटकों के बाद पंजाब की टीम को लियाम लिविंगस्टोन और जितेश शर्मा ने संभाला और दोनों ने मिलकर टीम का स्कोर 200 के पार पहुंचाया. पंजाब के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने धमाकेदार अर्धशतकीय पारी खेली. उन्होंने 42 गेंदों में 7 चौके और 4 छक्कों के साथ 82 रन की नाबाद पारी खेली. इस दौरान उन्होंने जोफ्रा आर्चर के 19वें ओर की शुरूआती तीन गेंदों पर 3 छक्के लगाए.

https://twitter.com/IPL/status/1653786706699776001?s=20

पंजाब की ओर से जितेश शर्मा ने भी धमाकेदार पारी खेली. उन्होंने मुंबई के गेंदबाजों की जमकर पिटाई की और 27 गेंदों में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 49 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों ने पंजाब की पारी के आखिरी 10 ओवर में 136 रन जोड़े. तो वहीं मुंबई के लिए पीयूष चावला ने सबसे ज्यादा 2 विकेट झटके. चावला के अलावा अरशद खान ने भी एक विकेट चटकाया.

https://twitter.com/IPL/status/1653779541578637312?s=20

इस मैच से पहले टॉस के लिए मैदान पर मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा और पंजाब के कप्तान शिखर धवन आए जहां रोहित ने टॉस जीतकर धवन को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. मुंबई ने अपनी टीम में एक बदलाव भी किया.

https://twitter.com/JioCinema/status/1653787981596196864?s=20
https://twitter.com/IPL/status/1653757608879349761?s=20

MI VS PBKS की प्लेइंग 11

मुंबई

रोहित शर्मा (कप्तान)
ईशान किशन (विकेट कीपर)
कैमेरॉन ग्रीन
तिलक वर्मा
टिम डेविड
नेहाल वढेरा
जोफ्रा आर्चर,
पियूष चावला
कुमार कार्तिकेय
आकाश मढ़वाल
अरशद खान

पंजाब

प्रभसिमरण सिंह
शिखर धवन (कप्तान)
मैथ्यू शार्ट
लियाम लिविंगस्टोन
जितेश शर्मा (विकेट कीपर)
सैम कुर्रन
शाहरुख़ खान
हरप्रीत बरार
ऋषि धवन
राहुल चाहर
अर्शदीप सिंह

https://twitter.com/PunjabKingsIPL/status/1653739293792149504?s=20

मुंबई के विस्फोटक खिलाड़ी

सूर्यकुमार यादव – मैच 131, रन 2845
कैमरून ग्रीन – मैच 8, रन 243
पीयूष चावला – मैच 173, विकेट 170
जोफ्रा आर्चर – मैच 38 , विकेट 48

पंजाब के आतिशी प्लेयर

शिखर धवन – मैच 221, रन 6506
प्रभसिमरन सिंह – मैच 15, रन 274
लियाम लिविंगस्टोन – मैच 27, रन 624
सैम करन – मैच 41, विकेट 39
अर्शदीप सिंह – मैच 46, विकेट 55

ये भी पढ़ें : SRH vs DC IPL 2023: हैदराबाद को दिल्ली ने दिया 145 का टारगेट, अक्षर ने खेली शानदार पारी

Tags

Share this story