Shaheen Afridi की चोट को लेकर पीसीबी ने दी जानकारी, जानें क्या है नया अपडेट

 
Shaheen Afridi की चोट को लेकर पीसीबी ने दी जानकारी, जानें क्या है नया अपडेट

Shaheen Afridi Injury Update: पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी टी20 वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल के दौरान इंग्लैंड के खिलाफ चोटिल हो गए। उनकी चोट को लेकर काफी चर्चाएं भी हुईं और पाकिस्तान के कई क्रिकेट एक्सपर्ट तो इसे हार का कारण भी बताने लगे थे। उसी को लेकर अब सोमवार शाम पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) की तरफ से एक बड़ा अपडेट दिया गया है। आईसीसी की वेबसाइट पर जारी रिलीज के अनुसार पीसीबी के चीफ मेडिकल ऑफिसर ने अफरीदी की चोट पर बड़ी जानकारी शेयर की है। 

Shaheen Afridi की चोट पर आया ये अपडेट

शाहीन अफरीदी की चोट पर पीसीबी के चीफ मेडिकल ऑफिसिल डॉ. नजीबुल्लाह सूमरो और ऑस्ट्रेलिया के घुटनों के स्पेशलिस्ट डॉ. पीटर डी एलेसांड्रो ने जानकारी दी है और उन्हें अगले दो हफ्तों तक रिहैबिलिटेशन की सलाह दी है। दोनों डॉक्टर्स से मिली जानकारी के मुताबिक फिलहाल स्कैन के बाद पॉजिटिव न्यूज यह निकल कर आई कि उनके घुटनों में कोई नई इंजरी नहीं हुई है। बल्कि कैच लेने के दौरान घुटने के बल बैठने से उनका दर्द उभर आया था।

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ICC/status/1592155935983616000?s=20&t=DG_A-xRaeEi7l1bHGLBDUg

गौरतलब है कि विश्व कप से पहले तक शाहीन अफरीदी लगातार पाकिस्तानी टीम से बाहर थे और वह रिकवरी मोड से गुजर रहे थे। हाल ही में संपन्न हुए एशिया कप 2022 में भी वह टीम का हिस्सा नहीं थे। विश्व कप के शुरुआती कुछ मैचों में बेअसर नजर आने वाले शाहीन ने बांग्लादेश के खिलाफ मैच से अपनी लय वापस पाई और टूर्नामेंट में कुल 11 विकेट अपने नाम किए। वह टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पाकिस्तानी गेंदबाज भी रहे।

ये भी पढ़ें: T20 World Cup 2022 में मिली असफलता को लेकर अनिल ने बताई बड़ी बात, कहा ऐसा करने से मिलेगी कामयाबी

Tags

Share this story