PSL 2021: यूएई में खेले जाएंगे बचे हुए मैच, PCB को मिली अनुमति

 
PSL 2021: यूएई में खेले जाएंगे बचे हुए मैच, PCB को मिली अनुमति

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) सरकार से सभी तरह की मंजूरी मिलने के बाद पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के छठे सत्र के बचे हुए मैचो का आयोजन अबु धाबी में करने के लिए तैयार है. बतादें इस साल मार्च में शुरुआती 14 मैचों के बाद इस टी20 लीग के बायो-बबल (जैव सुरक्षित माहौल) में बढ़ते कोरोना संक्रमण मामलों के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था.

पीसीबी ने एक ट्वीट करते हुए कहा कि यूएई सरकार से सभी पेंडिंग अप्रूवल मिल गए हैं और पीएसएल के छठे सीजन के बचे हुए मैच अब अबुधाबी में खेले जाएंगे. पीसीबी ने यूएई सरकार को इसके लिए धन्यवाद भी दिया है. ट्विटर पोस्ट में यह भी बताया गया है कि पीसीबी आगे की चीजों को लेकर टीमों के सम्पर्क में है और जल्दी ही टूर्नामेंट के आयोजन को अंतिम रूप दिया जाएगा.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/TheRealPCB/status/1395290841317625856?s=20

पीसीबी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी वसीम खान ने कहा, ‘हम इसकी खुश हैं क्योंकि अबू धाबी में पीएसएल के मैचों के आयोजन से जुड़ी सभी बाधाओं को दूर कर दिया गया है। हम इसके लिए तैयार है’

ये भी पढ़ें: श्रीलंका दौरे पर पूर्व कप्तान राहुल द्रविड़ होंगे हेड कोच, बोर्ड अधिकारी ने की पुष्टि: रिपोर्ट

Tags

Share this story