Pedal For Health: स्वास्थ्य मंत्रालय का जागरूकता अभियान, अनुराग ठाकुर समेत अन्य मंत्रियों ने चलाई साइकिल

 
Pedal For Health: स्वास्थ्य मंत्रालय का जागरूकता अभियान, अनुराग ठाकुर समेत अन्य मंत्रियों ने चलाई साइकिल

केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग ठाकुर फिटनेस के मामले में आए दिन लोगों को जागरूक करते रहते हैं. शनिवार को भी खेल मंत्री ने ऐसे ही एक फिटनेस से जुड़ी मुहिम को बढ़ावा दिया है. उन्होंने अमृत महोत्सव मनाने के लिए स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से शुरू की गई जागरुकता अभियान के तहत 'पेडल फॉर हेल्थ कार्यक्रम' (Pedal For Health Program) में हिस्सा लिया.

कार्यक्रम में खेल मंत्री के अलावा किरण रिजिजू, स्वास्थ्य मंत्री मनसूख मांडविया भी मौजूद थे. इस दौरान तीनों केंद्रीय मंत्रियों ने नई दिल्ली स्थित मेजर ध्यानचंद नैशनल स्टेडियम से लेकर अकबर रोड तक साईकल भी चलाई. बता दें कि 'पेडल फॉर हेल्थ अभियान' (Pedal For Health Campaign) लोगों में शारीरिक फिटनेस को लेकर जागरूकता फैलाना है.

WhatsApp Group Join Now

इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि "पेडल फॉर हेल्थ के तहत आपका स्वास्थ्य बेहतर होता है, जब एक-एक नागरिक का स्वास्थ्य बेहतर बनता है तो राष्ट्र का स्वास्थ्य भी अच्छा होता है. हम आजादी के 75वें साल को मनाने जा रहे हैं और इस मौके पर 75 शहरों में साइकलिंग की शुरुआत की गई है. 

इस प्रोग्राम का अभिन्न हिस्सा बने खेल मंत्री अनुराग ठाकुर ने बताया कि स्वास्थ्य मंत्रालय ने 75वीं वर्षगांठ पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाने के लिए अन्य संस्थानों के साथ भी यह जागरूकता अभियान शुरू किया है. उन्होंने आगे कहा, "स्वस्थ भारत ही एक सशक्त भारत बन सकता है."

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics - स्वतंत्रता दिवस पर होगा एथलीटों का सम्मान, पीएम मोदी और राष्ट्रपति ने अपने चार दिन किए खिलाड़ियों के नाम

Tags

Share this story