मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी पारी के सामने पेशावर जाल्मी हुआ पस्त ,रदरफॉर्ड का अर्धशतक भी नही बचा पाया पेशावर की लाज़

 
मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी पारी के सामने पेशावर जाल्मी हुआ पस्त ,रदरफॉर्ड का अर्धशतक भी नही बचा पाया पेशावर की लाज़

पाकिस्तान सुपर लीग 2021 (PSL) के 21वें मुकाबले में मुल्तान सुल्तांस के तेज गेंदबाज शाहनवाज़ धानी की जबरदस्त गेंदबाजी और मोहम्मद रिज़वान की आतिशी बल्लेबाज़ी ने पेशावर जाल्मी को आठ विकेट से करारी हार थमा दी है.

टॉस भी आया मुल्तान सुल्तांस की झोली में

मुल्तान सुल्तांस के कप्तान मोहम्मद रिज़वान ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग करने का निर्णय लिया.

जहाँ पारी का आगाज करते हुए पेशावर के हैदर अली और कामरान अकमल ने टीम को मजबूत शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 71 रन जोड़े थे.

शाहनवाज धानी ने मैच में मचाई खलबली

मोहम्मद रिज़वान की कप्तानी पारी के सामने पेशावर जाल्मी हुआ पस्त ,रदरफॉर्ड का अर्धशतक भी नही बचा पाया पेशावर की लाज़
Credit - Twitter

शाहनवाज ने आठ गेंद में चार विकेट लेकर पेशावर को गहरा सदमा दे डाला था.

उन्होंने पहले कामरान अकमल का शिकार किया जिन्होंने 27 गेंद में पांच चौकों से 35 रन बनाए थे.

WhatsApp Group Join Now

फिर अगली ही गेंद पर शोएब मलिक को खाता खोले बिना ही रवाना कर दिया.

और अगले ही ओवर में धानी ने पेशावर की जान हैदर अली को भी चलता कर दिया.

और इसी के साथ रॉवमैन पॉवेल भी धानी के शिकंजे में फंसकर विकेट के पीछे लपके गए.

इस तरह पेशावर का स्कोर बिना नुकसान के 71 रन से चार विकेट पर 88 रन हो गया.

हालांकि रफने रुदरफोर्ड के अर्धशतक के दम पर पेशावर जाल्मी की टीम ने 7 विकेट पर 166 रन ही बना पायी थी.

कप्तानी पारी रही असरदार

मुल्तान सुल्तांस के कप्तान रिज़वान ने शुरुआत में ही आतिशी तेवर दिखाते हुए शान मसूद (14) के साथ पहले विकेट के लिए 45 रन जोड़े.

और दूसरे विकेट के लिए मकसूद के साथ 116 रन की कमाल की साझेदारी की.

इस तरह मुल्तान सुलतान्स ने 16.3 ओवर में ही लक्ष्य हासिल करके पेशावर का खेल खत्म कर दिया.

यह भी पढ़े : Hitman To Gabbar, टेस्ट मैच के डेब्यू में ही “मैन ऑफ द मैच” बनकर इतिहास रचने वाले 5 भारतीय खिलाड़ी

Tags

Share this story