हो गया खेला.. बाबर और रिजवान का काम तमाम, पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज लौटे पवेलियन - Video

  
हो गया खेला.. बाबर और रिजवान का काम तमाम, पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज लौटे पवेलियन - Video

PAK vs ZIM: पाकिस्तान और जिम्बाब्वे (PAK vs ZIM) के बीच पर्थ में मैच खेला जा रहा है. जहां जिम्बाब्वे ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 130 रन बना दिए हैं. पाकिस्तान की टीम ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए 6 ओवर में 28 रन बनाकर दो विकेट गंवा दिए हैं. पाकिस्तान के दोनों सलामी बल्लेबाज बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान पवेलियन लौट चुके हैं. ताजा खबर लिखे जाने तक पाकिस्तान ने 8 ओवर में 42 रन पर तीन विकेट गंवा दिए हैं.

पाकिस्तान की पारी - 28/2

इस मैच में पाकिस्तान के लिए पारी की शुरूआत करने कप्तान बाबर आजम और मोहम्मद रिजवान (Mohammad Rizwan) आए. पाकिस्तान की शुरूआत एक बार फिर खराब रही और बाबर आजम चौथे ओवर की तीसरी गेंद पर 4 रन बनाकर ब्रैडली इवांस का शिकार बने.

पाकिस्तान की टीम इस झटके से उभर पाती उससे पहले ही पाकिस्तान ने मोहम्मद रिजवान का भी विकेट गंवा दिया. पाकिस्तान को दूसरा झटका पांचवे ओवर की चौथी गेंद पर लगा. मोहम्मद रिजवान को ब्लेसिंग मुजरबानी ने 14 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन की राह दिखाई.

जिम्बाब्वे की पारी - 130/8

इस मैच में जिम्बाब्वे के लिए पारी की शुरूआत कप्तान क्रेग एर्विन और वेस्ले मधेवेरे ने की. दोनों ने पावरप्ले में टीम को धमाकेदार शुरूआत दिलाई. इन दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 42 रनों की तूफानी साझेदारी की. क्रेग एर्विन 19 और वेस्ले मधेवेरे 17 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद सीन विलियम्स ने 31 रन की पारी खेली. विलियम्स ने जिम्बाब्वे के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए.

जिम्बाब्वे ने इसके बाद 6 गेंदों के अंदर 4 विकेट खो दिए. जिम्बाब्वे एक समय 95 पर 4 विकेट गंवा चुकी थी. इसके बाद 95 पर ही अपने 7 विकेट गंवा दिए. जिनमें सीन विलियम्स 31, सिकंदर रजा 9, रेजिस चकबवा 0 और ल्यूक जोंगवे 0 शामिल थे.

PAK vs ZIM की प्लेइंग 11

पाकिस्तान:

हो गया खेला.. बाबर और रिजवान का काम तमाम, पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज लौटे पवेलियन - Video
  • मोहम्मद रिजवान
  • बाबर आजम
  • शान मसूद
  • इफ्तिखार अहमद
  • हैदर अली
  • मोहम्मद नवाज
  • शादाब खान
  • हारिस रऊफ
  • शाहीन शाह अफरीदी
  • नसीम शाह
  • वसीम जूनियर

जिम्बाब्वे:

हो गया खेला.. बाबर और रिजवान का काम तमाम, पाकिस्तान के तीन बल्लेबाज लौटे पवेलियन - Video
  • रेजिस चकबवा
  • सीन विलियम्स
  • क्रेग एर्विन
  • सिकंदर रजा
  • वेस्ले मधेवेरे
  • मिल्टन शुम्बा
  • रयान बर्ल
  • ल्यूक जोंगवे
  • तेंडई चतरा
  • रिचर्ड नगारवा
  • ब्लेसिंग मुजरबानी

ये भी पढ़ें : BIG HIGHLIGHTS IND VS PAK: भारत-पाक मैच के 8 वो पल जब फैंस की रूक गईं सांसे – Video

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी