IPL 2023 में डेब्यू कर सकते हैं ये 10 तूफानी खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

 
IPL 2023 में डेब्यू कर सकते हैं ये 10 तूफानी खिलाड़ी, देखें पूरी लिस्ट

आईपीएल (IPL 2023) का 16वां सीजन 31 मार्च से धूम मचाने के लिए आ रहा है, जहा 10 टीमों के बीच जबरदस्त जंग देखने को मिलेगी. आईपीएल के 16वें सीजन में कई ऐसे खिलाड़ी है जो पहली बार देखेने को मिलेंग तो वहीं कुछ खिलाड़ी डेब्यू भी करते हुए नजर आ सकते है. डेब्यू करने वाले खिलाड़ियो में कई देशों के खिलाड़ी शामिल है. इन खिलाड़ियों में ऑस्ट्रेलिया से लेकर आयरलैंड और जिम्बाब्वे तक के प्लेयर्स के नाम शुमार है. आज हम आपको आईपीएल 2023 में डेब्यू करने वाले वाले खिलाड़ियो के बारे में बताने जा रहे है.

ये 10 प्लेयर करेंगे डेब्यू

  • हैरी ब्रूक इंग्लैंड की टीम के लिए बतौर बल्लेबाज खेलते हैं. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने उन्हें 13.20 करोड़ रुपए में खरीदा है. हैरी टी20 में 148.38 की स्ट्राइक रेट के साथ 2000 से ज्यादा ठोक चुके हैं.
  • रॉलय चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए न्यूजीलैंड के विस्फोटक सलामी फिन एलेन खेलेंगे.एलेन ने टी-20 में 616 रन बनाए हैं. अब उनसे विराट कोहली की टीम को शानदार प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
  • ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ऑलराउंडर कैमरुन ग्रीन आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ियों में शुमार हैं. ग्रीन मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. उन्होंने 8 टी20 मैच अब तक खेले हैं जिसमें 173.75 के स्ट्राइक रेट से 139 रन जड़े हैं.
  • गुजरात टाइटंस के लिए अफगानिस्तान के गेंदबाज नूर अहमद भी धमाल मचाते हुए नजर आ सकते हैं. नूर बांए हाथ के स्पिन गेंदबाज हैं. इन्होंने अंडर-19 वर्ल्ड कप 6 मैच में 10 विकेट चटका दिए थे.
  • जम्मू कश्मीर के विव्रांत शर्मा हैदराबाद के लिए खेलते हुए नजर आएंगे. विव्रांत ने घरेलू क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में धमाकेदार प्रदर्श किया है जहा उन्होंने 786 रन बनाए हैं जबिक15 विकेट भी चटका हैं.
  • टी20 वर्ल्ड कप में जोशुआ लिटिल तहलका मचाया था. आयलैंड के तेज गेंदबाज जोशुआ लिटिल को गुजरात टाइटंस अपने दल में शामिल किया है. जोशुआ 53 टी-20 मैचों में 62 विकेट ले चुके है.
  • हैदराबाद के लिए अफगानिस्तान के फजल हक फारुकी भी जलवा दिखा सकते हैं. फजल अब तक 22 टी20 मैचों में 26 विकेट ले चुके है. अब ये हैदराबाद के लिए कीफायती गेंदबाजी करते हुए नजर आएंगे.
  • यश ठाकुर लखनऊ सुपरजायंट्स लिए अपना आईपीएल डेब्यू कर सकते है. उन्होंने टी-20 ट्रॉफी में 10 मैचों में 15 विकेट लिए है. बाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को लखनऊ की टीम प्लेइंग 11 में भी जगह दे सकती है.
  • दिल्ली कैपिटल्स के लिए फिलिप सॉल्ट धमाका मचा सकते है. साल्ट ने टी20 में 177 मैच खेलते हुए 4055 रन बना दिए है. इनके नाम टी20 में 135 छक्के भी दर्ज हैं.
  • जिम्बाब्वे के धमाकेदार ऑलराउंडर सिकंदर रज़ा पंजाब किंग्स के लिए खेलेंगे. रजा ने168 टी20 मैचों में 3320 रन बनाए हैं जबकि 87 विकेट भी हासिल किए है. अब पंजाब के लिए वो धमाल मचाते हुए नजर आएंगे.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story