Pm Modi: पीएम मोदी ने किया वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास, सचिन तेंदुलकर ने गिफ्ट की ख़ास टीशर्ट

 
pm modi

Pm Modi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज शनिवार वाराणसी क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास कर दिया है. इस दौरान वाराणसी में पीएम के मंच पर क्रिकेट के दिग्गजों का जमावड़ा लगा. इसमें सुनील गावस्कर, कपिल देव, सचिन तेंदुलकर, दिलीप वेंगसरकर और रवि शास्त्री जैसे वरिष्ठ दिग्गज मौजूद थे इस मौके पर सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को टीम इंडिया की खास जर्सी भेंट की. वहीं सचिन तेंदुलकर ने पीएम मोदी को जो जर्सी गिफ्ट की उसके पीछे नमो लिखा था. साथ ही जर्सी का नंबर-1 था.

 बता दें कि वाराणसी के राजातालाब के गंजरी में बनने वाले अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम को लगभग 451 करोड़ रुपये की लागत से 30 एकड़ से ज्यादा क्षेत्र में विकसित किया जाएगा. इस स्टेडियम पर 450 करोड़ की राशि खर्च होगी. साथ ही यहां 30000 दर्शकों के बैठने की क्षमता होगी. वाराणसी में बनने वाले इस स्टेडियम की वास्तुकला भगवान शिव से प्रेरित है. जिसमें छत कवर और त्रिशूल के आकार की फ्लड-लाइट होगी. उत्तरप्रदेश सरकार ने स्टेडियम के लिए जमीन अधिग्रहण पर 121 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. भारतीय क्रिकेट बोर्ड (BCCI) इसके निर्माण पर 330 करोड़ रुपये खर्च करेगा.

WhatsApp Group Join Now

साथ ही कहा जा रहा है कि दिसंबर 2025 तक ये स्टेडियम बनकर तैयार हो जाएगा. कानपुर और लखनऊ के बाद ये यूपी का तीसरा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होगा. स्टेडियम के शिलान्यास के मौके पर (BCCI) अध्यक्ष रोजर बिन्नी, उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला और सचिव जय शाह भी मौजूद रहे.

Tags

Share this story