क्या होती है Point table, कैसे आईपीएल में 10 टीमों के लिए करेगी ये काम, जानें पूरी बात

 
क्या होती है Point table, कैसे आईपीएल में 10 टीमों के लिए करेगी ये काम, जानें पूरी बात

Point table: इंडियन प्रीमिय लीग (IPL 2023) का सीजन 16 भारत में 31 मार्च से 28 मई तक खेला वाला जाने वाला है. इस टूर्नामेंट में 10 टीमें 5-5 के दो ग्रुप के जरिए हिस्सा लेने वाली हैं. जहां हर टीम को कुल लीग स्टेज में 14 मैच खेलने हैं. इस तरह कुल 52 दिन में 70 मैच खेले जाएंगे. किसी भी टूर्नामेंट की जीत और हार उसकी पॉइंट टेबल पर ही निर्धारित होती है. जो मैच दर मैच अपडेट होती रहती है. प्वाइंट टेबल के अनुसार पता चलता है कि कौन सी टीम अच्छे रैंक पर है और कौन सी टीम ने कितने मैच जीते हैं और कितने हारे हैं. तो क्या होती है प्वाइंट्स टेबल हम आपको समझाने की कोशिश करते हैं.

क्या है प्वाइंट्स टेबल?

किसी भी टूर्नामेंट में जितनी भी टीमें खेलती हैं. उस टीमों के प्रदर्शन का परिणाम जानने के लिए प्वाइंट्स टेबल को बनाया जाता है. जिसके आधार पर टीमों का आंकलन किया जाता है. और उन सभी टीमों को रैंक दी जाती है. ये प्वाइंट टेबल हर टीम की जीत और हार का ध्यान रखती है. इसके साथ ही हर टीम को जीत के लिए अंक दिए जाते हैं. वहीं हारने वाली टीम को कोई अंक नहीं मिलता है.

WhatsApp Group Join Now

ऐसे में जीत हासिल कर जीतने वाली टीम उपर पहुंच जाती है. तो वहीं हारने वाली टीम वहीं के वहीं बनी रहती है. जिसके परिणाम स्वरूप सबसे ज्यादा मैच जीतने वाली टीम प्वाइंट्स टेबल में ज्यादा अंकों के साथ टॉप पर रहती है. वहीं सबसे ज्यादा मैच हारने वाली टीम सबसे नीचे रहती हैं. जिसके आधार पर टूर्नामेंट की सबसे बेहतरीन टीम का चयन होता है.

https://twitter.com/IPL/status/1513243215641870336?s=20

आपको बता दें कि इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 16 में टीमें 2 ग्रुप में हैं. सभी मुकाबलों के बाद अंक तालिका में दोनों ग्रुप की 2 टॉप टीम प्लेऑफ में पहुंचेगी जबकि बाकी टीम का सफर खत्म हो जाएगा. हर मैच के साथ अंक तालिका रोमांचक होगी. यहां हर टीम का प्रदर्शन और उसके अंक के साथ उसकी पोजीशन, सभी की डिटेल जानकारी दी जाती है.

ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो

Tags

Share this story