Prasidh Krishna ने एक ही ओवर में किया डबल धमाल, कुछ इस अंदाज में किया बल्लेबाजों को आउट, देखें वीडियो

इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट हासिल कर अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी का जलावा दिखा दिया. 
  
Prasidh Krishna

Prasidh Krishna: भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा (Prasidh Krishna) ने अपने कहर बरपाती गेंदबाजी से एक बार फिर साबित कर दिया है कि उन्हें क्यों टीम इंडिया में शामिल किया गया है. दरअसल भारत और आयरलैंड के बीच खेली जा रही तीन मैचों की टी20 सीरीज में प्रसिद्ध कमाल का प्रदर्शन कर रहे हैं. रविवार, 20 अगस्त को भारत और आयरलैंड के बीच दूसरा टी20 मैच खेला गया. इस मैच में प्रसिद्ध ने कमाल की गेंदबाजी की और भारत को 33 रनों से जीत मिली. इसके साथ ही भारत ने 2-0 की बढ़त के साथ सीरीज अपने नाम कर ली है.  

प्रसिद्ध कृष्णा ने 1 ओवर में लिए 2 विकेट

इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने कमाल की गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट हासिल कर अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी का जलावा दिखा दिया. इस मैच में प्रसिद्ध कृष्णा ने 4 ओवर में 7.25 की इकनॉमी के साथ 29 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. उन्होंने इससे पहले खेल गए पहले टी20 मैच में भी एक ओवर में 2 विकेट हासिल किए थे. आपको बता दें कि प्रसिद्ध कृष्णा भारत की टीम में लंबी चोट के बाद वापसी कर रहे हैं. 

उनकी इस धमाकेदार गेंदबाजी का वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल रहो रहा है. प्रसिद्ध कृष्णा ने ही भारत को पहली और दूसरी सफलता लगातार एक ही ओवर में दिलाई. उन्होंने आयरलैंड की पारी के तीसरे ओवर की तीसरी गेंद पर पहले कप्तान पॉल स्टर्लिंग को 0 के स्कोर पर आउट किया. इसके बाद उन्होंने लोर्कन टकर को भी शून्य के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखाई. 


प्रसिद्ध कृष्णा ने जैसे ही भारत को शुरूआत के 2 विकेट दिलाई उसके बाद रवि विश्नोई और जसप्रीत बुमराह ने भी 2-2 विकेट हासिल कर आयरलैंड को जीत को हार का स्वाद चखा दिया. इस मैच में भारत ने पहले खेलते हुए 20 ओवर में 5 विकेट के खोकर 185 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए आयरलैंड 8 विकेट पर 152 रन बना पाई और 33 रनों से मैच हार गई.

ये भी पढ़ें : Nicholas Pooran को अर्शदीप की गेंद पर लगी चोट तो फैंस को हुई चिंता, देखें तस्वीर

Tags

Share this story

Around The Web

अभी अभी