Praveen Kumar Accident: प्रवीण कुमार की कार का हुआ एक्सीडेंट, बेटे और पिता की बाल-बाल बची जान
Praveen Kumar Accident: भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर प्रवीण कुमार (Praveen Kumar) के फैंस के लिए एक दुखद खबर सामने आई है जिससे उनके फैंस को धक्का लगा है. दरअसल प्रवीण कुमार की कार को एक कैंटर ने टक्कर मार दी. क्रिकेटर के एक्सीडेंट के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कैंटर के ड्राइवर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है. इस एक्सीडेंट के दौरान रोड़ पर काफी भारी संख्या में भीड़ जमा हो गई थी. इस एक्सीडेंट के बाद प्रीवण कुमार ठीक हैं उनको कोई भी गंभीर चोट नहीं आईं हैं.
आपको बता दें कि प्रवीण कुमार अपने बेटा के साथ अपनी गाड़ी से पांडव नगर की ओर जा रहे थे. वो जब कमिश्नर आवास के पास थे तब आगे से आते हुए कैंटर ने उनकी कार को टक्कर मार दी और उनकी गाड़ी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हुई. जानकारी के अनुसार ये घटना रात 10 से 10:30 के बीच हुई है.
जब प्रवीण कुमार की कार को कैंटर ने सामने से आकर जोरदार टक्कर मारी तो उस समय मौका ए वारदात पर काफी भारी संख्या में लोगों ने जमावड़ा लगा लिया. इसी भीड़ ने कैंटर के चालाक को भी धर दबोचा. इसके बाद पुलिस ने मौके पर आकर चालक को अपनी हिसात में ले लिया. क्रिकेट और उनके बेटे को इस एक्सीडेंट में कोई चोट नहीं आई है. वो एकदम ठीक हैं.
प्रवीण कुमार की उम्र 36 साल की हो गई है. उन्होंने टीम इंडिया के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 सभी फॉर्मेट में खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया है. प्रवीण ने साल 2007 में वनडे क्रिकेट से टीम इंडिया के लिए डेब्यू किया औऱ इसके बाद उन्होंने 2008 में टी20 क्रिकेट में भी डेब्यू कर लिया. प्रवीण को साल 2011 में टेस्ट क्रिकेट में खेलने का मौका मिला. प्रवीण 6 टेस्ट में 27, 68 वनडे में 77, 10 टी20 में 8 और 119 आईपीएल मैचों में 90 विकेट हासिल कर चुके हैं.
ये भी पढ़ें : Ajit agarkar: अब खुलेगी युवा टैलेंटेड खिलाड़ियों की किस्मत, अगरकर के चीफ सलेक्टर बनने से हो सकते हैं ये बड़े बदलाव