Tokyo Olympics: Golf में मेडल से चूकीं Aditi Ashok तो राष्ट्रपति Kovind व PM Modi ने सांत्वना देते हुए बढ़ाया हौसला

 
Tokyo Olympics: Golf में मेडल से चूकीं Aditi Ashok तो राष्ट्रपति Kovind व PM Modi ने सांत्वना देते हुए बढ़ाया हौसला

भारत की युवा गोल्फर अदिति अशोक ओलंपिक में इतिहास रचने से चूक गईं.अदिति आज चौथे राउंड में टॉप-4 में बनी हुई थीं.

अदिति अशोक ने अपने आखिरी शॉट में बर्डी हासिल करने की कोशिश की, लेकिन वह नाकाम रहीं. केवल एक स्ट्रोक ने उनसे ऐतिहासिक मेडल छीन लिया.

वह महिला व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले में चौथे स्थान पर रहीं. अदिति शुक्रवार को खत्म हुए तीसरे राउंड के बाद दूसरे स्थान पर थीं.

बिगड़ गया था खेल

अदिति को पदक जीतने के लिए आखिरी तीन होल में कुछ वैसा ही करने की जरूरत थी, जैसा जापानी खिलाड़ी ने लगातार चार बर्डी लगाकर किया था.

लेकिन निर्णायक पलों में अदिति जरूरी शॉट लगाने में नाकाम रहीं. वहीं, स्वर्ण जीतने वाली अमरीका की नेली कोर्डा का प्रदर्शन भी अदिति जैसा ही रहा.

WhatsApp Group Join Now

लेकिन वह पहले से ही अपनी स्थिति मजबूत कर चुकी थीं कि उन पर ज्यादा असर नहीं पड़ना था. 

राष्ट्रपति ने कहा- अच्छा खेली

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने ट्वीट किया, अच्छा खेलीं, अदिति अशोक! भारत की एक और बेटी ने पहचान बनाई! आज के ऐतिहासिक प्रदर्शन से आपने भारतीय गोल्फ को नई नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया है. आपने बेहद शांत और शिष्टता के साथ खेला है. प्रभावशाली प्रदर्शन के लिए बधाई.'

https://twitter.com/rashtrapatibhvn/status/1423871853580353540?s=20

पीएम मोदी ने बढ़ाया हौसला

पीएम मोदी ने ट्वीट किया,' आपने टो टोक्यो ओलंपिक के दौरान जबरदस्त कौशल और संकल्प दिखाया है. पदक से दूर रह गईं, लेकिन आप किसी भी भारतीय से कहीं आगे निकल गई हैं. आपके भविष्य के प्रयासों के लिए शुभकामनाएं.

https://twitter.com/narendramodi/status/1423879974302277637?s=20

ये भी पढ़ें: Tokyo Olympics , सेमीफाइनल में हारे बजरंग पुनिया, कांस्य के लिए खेलेंगे अगला दाँव

Tags

Share this story