WPL 2023 की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मिली कितनी राशि और किस खिलाड़ी ने जीता कौनसा टाइटल जानें
WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स (DC vs MI) को महिला प्रीमियर लीग (WPL 2023) के फाइनल में 7 विकेट से हारकर चैंपियंन का टाइटल अपने नाम कर लिया है. डब्ल्यूपीएल के सीजन 1 की विनर मुंबई इंडिसंस बन चुकी है. मुंबई इंडियंस की टीम को फाइनल जीतने के बाद ट्रॉफी के साथ 6 करोड़ रूपये की राशि से नवाजा गया है. वहीं रनरअप रही दिल्ली कैटिल्स की टीम को 3 करोड़ रूपये दिए गए. इसके अलावा भी इस सीजन कई खिलाड़ियो को कई सारे पुरूस्कार मिले. जिसके लिए उन्हें अलग-अलग राशि दी गई है. तो आइए जानते हैं किसने जीता कौनसा खिताब.
मेग लैनिंग ने हासिल किया ऑरेंज कैप
ऑस्ट्रेलिया दिग्गज बल्लेबाज और कप्तान मेग लैनिंग ने महिला प्रीमियर लीग में दिल्ली कैपिटल्स के लिए धमाकेदार प्रदर्शन किया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए और ऑरेंज कैप अपने नाम किया. मेग लैनिंग ने इस टूर्नामेंट में 300 से ज्यादा रन बनाकर ये खिताब अपने नाम किया. उन्होंने 9 मैच में 345 रन बनाए. उन्हें इनाम के तौर पर 5 लाख रूपए की राशि मिली.
हेली को मिला पर्पल कैप
वेस्टइंडीज की कप्तान और ऑलराउंडर हेली मैथ्यूज ने मुंबई के लिए शानदार प्रदर्शन किया. उन्होंने पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लिया. उन्होंने इस टूर्नामेंट में बल्ले और गेंद दोनों से तहलका मचाया. उन्होंने ने फाइनल मैच में भी 3 विकेट हासिल किए थे. मैथ्यूज ने 10 मैचों में 16 विकेट हासिल की. जिसके लिए उन्हें भी 5 लाख की राशि दी गई.
इसके अलावा महिला प्रीमियर लीग में अच्छा प्रदर्शन करने के लिए कई और खिलाड़ियों को भी कई सारे अवॉर्ड मिले हैं.
- सबसे ज्यादा रन: मेग लैनिंग (345)
- उच्चतम औसत: नेट साइवर-ब्रंट (66.4)
- उच्चतम स्ट्राइक रेट: शैफाली वर्मा (185.29)
- उच्चतम स्कोर: सोफी डिवाइन 99 (36) बनाम गुजरात जायंट्स
- सबसे ज्यादा छक्के: शेफाली (13), डिवाइन (13)
- सबसे ज्यादा विकेट: हेले मैथ्यूज (16), सोफी एक्लेस्टोन (16)
- सर्वश्रेष्ठ आंकड़े: मैरिजेन कप्प (5/15) बनाम गुजरात जायंट्स
ये भी पढ़ें : IND Vs PAK Video: अर्शदीप पर बीच मैदान पर भड़के रोहित, वीडियो देख जानें असली वजह