Prithvi Shaw Sapna Gill: सपना ने खटखटाया बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा, पृथ्वी के आरोपों को बाताया झूठा
Prithvi Shaw Sapna Gill: पृथ्वी शॉ और सोशल मीडिया इन्फ्लूएंसर सपना गिल के बीच हुए मारपीट मामले में नया मोड़ आ गया है. अब सपना ने इस पूरे मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. सपना ने हाईकोर्ट में दी गई याचिका में कहा है कि पृथ्वी शॉ की प्रभावशाली लोगों के साथ मिलीभगत है और उनके खिलाफ लगाए गए आरोप गलत हैं. सपना ने याचिका कहा है कि पुलिस को उसके खिलाफ मामला दर्ज नहीं करना चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने ओशिवारा पुलिस स्टेशन के जांच अधिकारी और वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक के खिलाफ भी कार्रवाई करने की भी मांग की है. सपना की मानें तो पुलिस ने ठीक से जांच नहीं की है और उन्हें जबरन फसाया गया है.
आपको बात दें कि इस पूरे मामले में सपना पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त ने एफआईआर दर्ज कराई थी. इस पूरे मामले में सपना गिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. जिसके बाद सपना गिल को 17 फरवरी को गिरफ्तार किया गया था. जिसके बाद वो हिरासत में रहीं थी. वहीं 20 फरवरी को मुंबई की एक अदालत ने उन्हें जमानत दे दी थी.
क्या है पूरा विवाद
बुधवार रात मुंबई के सहारा स्टार होटल के मेंशन क्लब में सपना और उनके दोस्तों ने पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी के लिए शॉ से संपर्क किया. ये लोग पृथ्वी के साथ एक सेल्फी लेने के बाद दूसरी की मांग करने लगे. जिसके बाद पृथ्वी ने मना कर दिया और मैनेजर ने आरोपी को होटल से बाहर भेज निकाल दिया. जब शॉ और उनके दोस्त के वहां से अपनी गांड़ी में आ रहे थे.
तब उन्होंने शॉ की गाड़ी समझकर कार का पीछा और जोगेश्वरी लिंक रोड लोटस पेट्रोल पंप के पास रोक कर हमाल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने बेसबॉल के बल्ले से कार का शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने शॉ के दोस्त की भी पिटाई कर दी. आरोप है कि पृथ्वी के दोस्त को भी धमकी दी 50 हजार रुपये में मामला निपटाने की बात कही है.
एक वीडियो भी हुआ था वायरल
इस मामले में कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में पृथ्वी की कुछ लड़कियों के साथ हाथापाई होती दिखाई दे रही है. वीडियो में 2 लड़कियां नजर आ रहीं हैं. जहां लड़की और पृथ्वी दोनो एक दूसरे से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक बेसबॉल बैट नजर आ रहा है.
कौन हैं सपना गिल
सपना गिल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वो चंडीगढ़ से हैं. सपना गिल ने भोजपुरी फिल्मों में रवि किशन और निरुहवा जैसे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया है. सपना चंडीगढ़ से हैं. सपना ने काशी अमरनाथ, निरहुआ चलल लंदन और 2021 में रिलीज हुई मेरा वतन सरीके फिल्मों में काम किया है. सपना के सोशल मीडिया पर 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. सपना को मारपीट करने के आरोप में 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो