Prithvi Shaw vs Sapna Gill: सेल्फी विवाद में सपना ने पृथ्वी शॉ पर लगाए गंभीर आरोप, दर्ज हुई शिकायत

 
Prithvi Shaw vs Sapna Gill: सेल्फी विवाद में सपना ने पृथ्वी शॉ पर लगाए गंभीर आरोप, दर्ज हुई शिकायत

Prithvi Shaw vs Sapna Gill: क्रिकेटर पृथ्वी शॉ (Prithvi Shaw) और सोशल मीडिया ‘इन्फलुएंसर’ सपना गिल के बीच हुआ मारपीट विवाद नया मोड़ ले चुका है. इस मामले में अब सपना गिल की ओर से मुंबई पुलिस स्टेशन में एक आवेदन दायर किया है. अंधेरी के एयरपोर्ट थाने में गिल के वकील काशिफ अली खान ने सोमवार को पृथ्वी शॉ और उनके दोस्त आशीष यादव के अलावा अन्य पर कथित छेड़छाड़ और लज्जा भंग करने के आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई है. आपको बता दें कि सपना के वकीन ने पृथ्वी शॉ, आशीष सुरेंद्र यादव, बृजेश के खिलाफ छेड़छाड़ अवैध कृत्यों के लिए धारा 34, 120 बी, 144, 146, 148, 149, 323, 324 के तहत आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है.

इस पूरे मामले में सपना गिल को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेजा गया था. इसके बाद सोमवार को एक मजिस्ट्रेट अदालत ने सपना गिल को जमानत दे दी. इसके बाद ये शिकायत दर्ज सपना गिल ने पृथ्वी शॉ और उसके दोस्तों के खिलाफ कराई है.

Prithvi Shaw vs Sapna Gill

https://twitter.com/ANI/status/1627934126899859456?s=20

क्या है पूरा विवाद

बुधवार रात मुंबई के सहारा स्टार होटल के मेंशन क्लब में सपना और उनके दोस्तों ने पृथ्वी शॉ के साथ सेल्फी के लिए शॉ से संपर्क किया. ये लोग पृथ्वी के साथ एक सेल्फी लेने के बाद दूसरी की मांग करने लगे. जिसके बाद पृथ्वी ने मना कर दिया और मैनेजर ने आरोपी को होटल से बाहर भेज निकाल दिया. जब शॉ और उनके दोस्त के वहां से अपनी गांड़ी में आ रहे थे.

WhatsApp Group Join Now

तब उन्होंने शॉ की गाड़ी समझकर कार का पीछा और जोगेश्वरी लिंक रोड लोटस पेट्रोल पंप के पास रोक कर हमाल कर दिया. इसके बाद आरोपियों ने बेसबॉल के बल्ले से कार का शीशा तोड़ दिया. जिसके बाद उन्होंने शॉ के दोस्त की भी पिटाई कर दी. आरोप है कि पृथ्वी के दोस्त को भी धमकी दी 50 हजार रुपये में मामला निपटाने की बात कही है.

एक वीडियो भी हुआ था वायरल

इस मामले में कई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं. इन वीडियो में पृथ्वी की कुछ लड़कियों के साथ हाथापाई होती दिखाई दे रही है. वीडियो में 2 लड़कियां नजर आ रहीं हैं. जहां लड़की और पृथ्वी दोनो एक दूसरे से उलझते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान एक बेसबॉल बैट नजर आ रहा है.

https://twitter.com/nadimspeaks/status/1626178341484269573?s=20

कौन हैं सपना गिल

सपना गिल एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर हैं. वो चंडीगढ़ से हैं. सपना गिल ने भोजपुरी फिल्मों में रवि किशन और निरुहवा जैसे बड़े-बड़े स्टार्स के साथ भी काम किया है. सपना चंडीगढ़ से हैं. सपना ने काशी अमरनाथ, निरहुआ चलल लंदन और 2021 में रिलीज हुई मेरा वतन सरीके फिल्मों में काम किया है. सपना के सोशल मीडिया पर 2 लाख से अधिक फॉलोवर्स हैं. सपना को मारपीट करने के आरोप में 16 फरवरी को गिरफ्तार किया गया.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Tags

Share this story