Pro Kabaddi 2021: सर्दी में होगा गर्मी का एहसास क्योंकि आ गया हैं “प्रो-कबड्डी”- जाने किस दिन शुरू होगा

 
Pro Kabaddi 2021: सर्दी में होगा गर्मी का एहसास क्योंकि आ गया हैं “प्रो-कबड्डी”- जाने किस दिन शुरू होगा

सर्दी का मौसम आ गया हैं, लेकिन सर्दी में भी अब आपको गर्मी देखने को मिलेंगी। कबड्डी के दिवानो के लिए अच्छी खबर आयी हैं। अब जल्द ही वे अपने मन पसंदीदा खिलाड़ियों को मैदान पर पसीना बहाते देखेंगे। मैदान पर 'कबड्डी-कबड्डी' की आवाज फिर से गूंजने वाली हैं। तो दिल थाम कर बैठने के लिए तैयार हो जाए अब आप देख पाएंगे।

 प्रो-कबड्डी ली का आठवां सीजन जो की 22 दिसंबर से शुरू हो जाएगा। इस टूर्नामेंट का पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। पिछले साल कोरोना महामारी की वजह से प्रो-कबड्डी लीग का आयोजन नहीं हो सका था। ऐसे में फैंस को लंबे समय से इस रोमांचक लीग का इंतजार था।जल्द ही वे अपने पसंदीदा खिलाड़ियों और टीम को कबड्डी खेलते हुए देख सकेंगे।

WhatsApp Group Join Now

22 दिसंबर से शुरू होगी लीग

प्रो-कबड्डी लीग के स्पोंसर और आयोजकों ने फर्स्ट हाफ का शेड्यूल जारी कर दिया हैं। इसके मुताबिक खेल की शुरुआत 22 दिसंबर से हो जाएगी। पहले दिन कुल तीन मुकाबले खेले जाएंगे। पहला मुकाबला बेंगलुरु बुल्स और यू मुंबा के बीच खेला जाएगा। दूसरे मैच में तेलुगु टाइटंस और तमिल थलाइवा एक दूसरे से भिड़ेंगे। जबकि तीसरे और अंतिम मुकाबले में बंगाल वॉरियर्स और यूपी योद्धा के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यह सभी टीमें काफी मजबूत है और ऐसे में टूर्नामेंट बेहद रोमांचक होने की उम्मीद हैं।

Pro Kabaddi 2021: सर्दी में होगा गर्मी का एहसास क्योंकि आ गया हैं “प्रो-कबड्डी”- जाने किस दिन शुरू होगा
Source-Pro Kabaddi

रोमांचक होगी कबड्डी लीग

प्रो-कबड्डी लीग में देश और दुनिया के तमाम बड़े-बड़े स्टार खिलाड़ी हिस्सा लेते हुए नजर आएंगे। प्रो-कबड्डी के पिछले कई सीजन भी काफी शानदार रहे हैं और लोगों ने इस खेल को काफी पसंद भी किया हैं। उम्मीद है कि 2 साल बाद आयोजित हो रही प्रो कबड्डी लीग का का रिस्पोंस भी पहले के सीजन के हिसाब से रहें दर्शक खूब लुत्फ उठा सकेंगे। साल 2019 में प्रो कबड्डी लीग का खिताब बंगाल वॉरियर्स ने जीता था। फाइनल मुकाबले में बंगाल के खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए अपना पहला खिताब जीता था।

यह भी पढ़े: Sourav Ganguly ने क्यों झूठ बोला? Virat Kohli का बयान बहुत कुछ कह रहा है, पढ़िए पूरी स्टोरी

यह भी देखें:

https://youtu.be/A1QkzxDMDYM

Tags

Share this story