निभाया वादा: आनंद महिंद्रा ने Neeraj Chopra को गिफ्ट में दी XUV 700, जानिए कार का स्पेशल नंबर

 
निभाया वादा: आनंद महिंद्रा ने Neeraj Chopra को गिफ्ट में दी XUV 700, जानिए कार का स्पेशल नंबर

देश की अमीरों की लिस्ट में शुमार आनंद महिंद्रा (Anand Mahindra) ने टोक्यो ओलंपिक में गोल्ड जीतकर अपने देश का नाम पूरी दुनिया में रोशन करने वाले नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) से किया हुआ वादा कल यानि शनिवार को पूरा कर दिया है. आनंद महिंद्रा की तरफ से गोल्डन बॉय नीरज चोपड़ा और पैरालिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल को XUV 700 कार गिफ्ट में दी है. दिवाली से पहले मिला इन दोनों को ये गिफ्ट मिला है. जिसके लिए नीरज ने उन्हें धन्यवाद भी कहा है.

गोल्डव बॉय नीरज चोपड़ा ने कल अपने ट्विटर हैंडल से एक ट्वीट कर इस गिफ्ट के मिलने की जानकारी दी है. नई कार के साथ एक फोटो शेयर कर उन्होंने लिखा है कि 'कुछ बहुत ही विशेष अनुकूलन के साथ पहियों के नए सेट के लिए आनंद महिंद्रा जी को धन्यवाद! मैं बहुत जल्द कार को बाहर निकालने के लिए उत्सुक हूं'. नीरज के इस ट्वीट के बाद से उन्हें फैंस लगातार बधाइयां दे रहे हैं.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/Neeraj_chopra1/status/1454443995753369606

'8758' है नीरज की नई कार का नंबर

वहीं आपको बताते चले कि नीरज की Mahindra XUV 700 कार का नंबर भी एकदम स्पेशल है. दरअसल, नीरज ने मेंस जेवलिन में 87.58 के बेस्ट थ्रो के साथ गोल्ड मेडल जीता देश का नाम रोशन किया था. इसलिए उनकी इस नई कार का नंबर भी '8758' जो कि उनकी कार के लिए हमेशा यादगार बना रहने वाला नंबर रहेगा. आपको बका दें कि आनंद महिंद्रा ने नीरज को ये स्पेशल दिवाली गिफ्ट दिया है.

https://twitter.com/MahindraXUV700/status/1454342439422988296

इसके अलावा पैरालिंपिक के गोल्ड मेडलिस्ट सुमित अंतिल को भी ये ही कार गिफ्ट की गई है. Mahindra XUV 700 ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक शेयर कर लिखा है कि 'हमारा उत्साह चार्ट से बाहर है क्योंकि हम पहली बार व्यक्तिगत XUV700 को वितरित कर रहे हैं सुमित अंतिल को जिन्होंने टोक्यो पैरालिंपिक में पूरे देश को गौरवान्वित किया. एक बार फिर, भारत के लिए स्वर्ण पदक जीतने के लिए धन्यवाद'. इस फोटो में आप देख सकते हैं कि सुमित कार की चाबी हाथ में पकड़े हुए दिखाई दे रहे हैं.

Virat Kohli पर भारी कप्तान बाबर की पारी, क्या पाकिस्तान के दिग्गज का दावा सही निकला?

https://youtu.be/pxayUFrQ4ko

ये भी पढ़ें: इस बार टी-20 वर्ल्डकप में कौन बनेगा सिक्सर किंग, जाने हर बड़े रिकॉर्ड

Tags

Share this story