PSL 2023: इस दिनों पाकिस्तान सुपर लीग में गेंद और बल्ले का धमाल देखने को मिल रहा है. यहां आए दिन कभी कोई बल्लेबाज तो कभी कोई गेंदबाज तहलका मचा रहा है. हर दिन इस लीग में एक नया हीरो निकलकर कर सामने आ रहा है. इस लीग में पाकिस्तान के कई युवा खिलाड़ी धमाल मचा रहे हैं. जिसके चलते ये भी साफ दिख रहा है कि पाकिस्तान क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित हाथों में हैं. इस दौरान पाकिस्तान के 20 साल के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज इहसानुल्लाह ने अपनी धारधार गेंदबाजी से पूरी दुनियां का ध्यान अपनी ओर खींच लिया है. उनके इस प्रदर्शन की चारों और सरहाना हो रही है. पाकिस्तान से अक्सर तेज गेंदबाज निकलते हैं. ऐसे में इहसानुल्लाह भी जल्दी ही पाकिस्तान के लिए खेलते हुए नजर आ सकते हैं.
इसी बीच इहसानुल्लाह का एक वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह वायरल हो रहा है. इस वीडियो में इहसानुल्लाह अपनी तेज स्पीड का नमुना पेश करते हुए नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को फैंस काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो पर फैंस मजकर लाइक और कमेंट कर रहे हैं.
इहसानुल्लाह ने उड़ाया गर्दा
ये वीडियो मुल्तान सुल्तान और क्वेटा ग्लैडियर्स के बीच खेले गए मैच का है. जहां इहसानुल्लाह ने 150 की स्पीड से गेंदबाजी करते हुए अपने 4 ओवर में 12 रन देकर पांच विकेट हासिल किए हैं. इस दौरान उन्होंने 16 डॉट बॉल भी डालीं. इस 20 साल के तेज गेंदबाज ने अपने पूरे चार ओवर में बॉलिंग स्पीड 140 से 150 के बीच ही रखी.
PSL 2023 video
उन्होंने क्वेटा ग्लैडियर्स के कप्तान सरफराज अहमद को क्लीन बोल्ड कर दिया. इस पांच विकेटों में उन्होंने उमर अकमल, सरफराज अहमद, जेसन रॉय, इफ्तिखार अहमद और नसीम शाह को आउट किया. इस गेंदबाज ने पांच विकेट लेकर चारों ओर तहलका मचा दिया है.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो