PSL 2023: वाह क्या गेंद है! पाकिस्तानी गेंदबाज ने हवा में उड़ाए बल्लेबाज के डंडे, देखें ये तूफानी वीडियो
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में तेज गेंदबाज हसन अली (Hasan Ali) का एक धमाका देखने को मिला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले का धमाल देखने को मिल रहा है. जहां विश्व भर के खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं. इस दौरान आए दिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है. इसी कड़ी में आज इस्लामाबाद और पेशावर जाल्मी के बीच पीएसएल का 12वां मुकाबला खेला गया. जहां हसन अली ने एक ऐसी गेंद डाली जिसे देख फैंस के साथ-साथ बल्लेबाजी भी हैरान रह गया. इस गेंद की तरीफ चारों और हो रहीं हैं. तो आइए एक नजर डालते हैं हसन अली के इस खतरनाक प्रदर्शन पर.
हसन अली ने मचाया तहलका
इस मैच में हसन अली ने इस्लामाबाद के लिए खेलते हुए गेंद से तहलका मचा दिया. अली ने 4 ओवर में 35 रन देकर 4 विकेट अपने नाम किए. इस मैच में उनका एक अलग ही अवतार देखने को मिला. जिसके तहत उन्होने गेंद से बल्लेबाजों की गिल्लियां हवा में उड़ा दीं. इस मैच में उन्होंने पेशावर की टीम के 2 खतरनाक बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड कर दिया.
1 ओवर में झटके दो विकेट
हसन अली ने पेशावर की टीम के 10वें ओवर में तहलका मचा दिया. उन्होने इस ओवर की तीसरी गेंद काडमो को गच्चा देकर बोल्ड स्टंप तोड़ दिए. तो वहीं पांचवी गेंद पर वेस्टइंडीज के खतरनाक बल्लेबाज रॉवमेन पॉवेल की गिल्लियां हवा में बिखेर दीं. उनकी दमदार गेंदबाजी बदौलत उनकी टीम ने 6 रन से मैच जीत लिया.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में इस्लामाबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला लिया. जिसके बाद उन्होंने पेशावर की टीम को 20 ओवर में 8 विकेट लेकर 156 पर रोक दिया. पेशावर से मिले 157 रनों के टारगेट को इस्लामाबाद की टीम ने 14.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया. इस मैच में गुरबाज ने 62, डुसेन 42 और आसिफ अली ने 13 गेंद में 29 रनों बनाए.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो