comscore
Monday, March 27, 2023
- विज्ञापन -
HomeखेलPSL 2023: वाह क्या यॉर्कर है! Naseem Shah की आग उगलती गेंद ने बल्लेबाज की उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो

PSL 2023: वाह क्या यॉर्कर है! Naseem Shah की आग उगलती गेंद ने बल्लेबाज की उड़ाईं गिल्लियां, देखें वीडियो

Published Date:

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में पाक के तेज गेंदबाज नसीम शाह (Naseem Shah) ने अपनी धारधार गेंदबाजी से तहलका मचा दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. शाह के इस वीडियो में बल्लेबाजी को चालकी भारी पड़ती हुई नजर आ रही है. दरअसल इस लीग में सोमवार को 22वां मुकाबला क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम कराची किंग्स के बीच खेला गया. जिसमें फैंस को काफी ज्यादा रोमांच देखने को मिला. जिसके कई वीडियो सोशल मीडिया पर धमाल मचा रहे है. इस मैच में न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज मार्टिन गुप्टिल ने 86 रनों की तूफानी पारी भी खेली.

बल्लेबाज पर यॉर्कर पड़ी भारी

इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से खेलते हुए तेज गेंदबाज नसीम शाह ने 18वें ओवर की तीसरी गेंद एक शानदार यॉर्कर डाली. जिस पर बल्लेबाज जेम्स फुलर चारों खाने चित हो गया. उनकी इस गेंद को बल्लेबाज लेग साइड की ओर हटकर खेलने की कोशिश कर रहा था. कि तभी गेंद स्टंप में घुसकर गिल्लियां उड़ा गई. जिसके बाद होने के बाद बल्लेबाज खुद हैरान रह गया.

मैच का पूरा हाल

इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने कराची किंग्स पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया. जिसके बाद कराची किंग्स ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 164 रन बनाए थे. जिसके बाद क्वेटा ग्लैडिएटर्स की टीम ने लक्ष्य को 9.5 बॉल में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया. और अपनी टीम को 4 विकेट से जीत दिला दी.

इसके अलावा इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स के लिए नसीम शाह ने 4 ओवर में 31 रन देकर 2 विकेट अपने नाम किए. इसके अलावा आमिल खान ने 4 ओवर में 26 रन देकर 2 विकेट हासिल किए. जिसकी बदौलत टीम ने जीत हासिल की है.

ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो

Ashik Kumar
Ashik Kumarhttp://hindi.thevocalnews.com
आशिक कुमार The Vocal News Hindi में बतौर Senior Sub Editor कार्यरत हैं. उनकी रुचि खेल और मनोरंजन जैसे विषयों में हैं. इन विषयों पर वह काफी समय से लिखते आ रहे हैं. उन्होंने अपनी जर्नलिज्म की पढ़ाई MCU, नोएडा से की है.
- विज्ञापन -

ताजा खबरें

अन्य सम्बंधित खबरें

IPL 2023: विराट कोहली ने शुरू किया अभ्यास, क्या इस बार RCB को दिला पाएंगे आईपीएल का ताज

IPL 2023: टीम इंडिया के सुपरस्टार बल्लेबाज विराट कोहली...

RBI MPC Meeting: अगले महीने होगी MPC की बैठक, बढ़ सकती है आपकी EMI

RBI MPC Meeting: मौद्रिक नीति के निर्धारण संबंधी सर्वोच्च संस्था...