PSL 2023: इसे कहते हैं परफेक्ट बोल्ड! पाकिस्तानी गेंदबाज ने धारधार यॉर्कर से हवा में उड़ा दीं गिल्ली, देखें वीडियो
PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) में तेज गेंदबाज नसीम शाह का एक धमाका देखने को मिला है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है. इस टूर्नामेंट में गेंद और बल्ले का धमाल देखने को मिल रहा है. जहां विश्व भर के खिलाड़ी दमखम दिखा रहे हैं. इस दौरान आए दिन पाकिस्तान के खिलाड़ियों की प्रतिभा निखर कर सामने आ रही है. इसी कड़ी में क्वेटा ग्लैडिएटर्स बनाम पेशावर जाल्मी के बीच पीएसएल का 9वां मुकाबला खेला गया. जहां नसीम शाह ने एक ऐसी गेंद डाली जिसे देख फैंस के साथ-साथ बल्लेबाजी भी हैरान रह गया. इस गेंद की तरीफ चारों और हो रहीं हैं. जिसके वीडियो ने भी सोशल मीडिाय पर आग लगा रखी है. तो आइए एक नजर डालते हैं नसीम शाह के इस खतरनाक प्रदर्शन पर.
नसीम शाह ने रॉवमेन पॉवले को किया बोल्ड
आपको बता दें कि क्वेटा ग्लैडिएटर्स के तेज गेंदबाज नसीम शाह एक खतरनाक यॉर्कर गेंद से चर्चाओं में आ गए. उन्होंने पेशावर जाल्मी की ओर से तहलका मचाने वाले कैरिबियन खिलाड़ी रॉवमेन पॉवले को धारधार यॉर्कर से क्लीन बोल्ड मार दिया. पॉवले नसीम की गेंद को बिल्कुल नहीं समझ पाए.
इस मैच में पेशावर जाल्मी के लिए तूफानी खेल दिखाते हुए रॉवमेन पॉवले ने 23 गें दमें 36 रन ठोक डाले थे. तभी क्वेटा ग्लैडिएटर्स की ओर से 13वां ओवर डालने के लिए नसीम शाह आए. उन्होंने ओवर की दूसरी गेंद आगे की ओर यॉर्कर डाली जिस पर पॉवले गच्चा खा गए और बोल्ड हो गए.
PSL 2023 Video
इस मैच में क्वेटा ग्लैडिएटर्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 4 विकेट खोकर 154 रन बनाए थे. जिसके बाद बाबर आजम की कप्तानी वाली टीम पेशावर जाल्मी के लिए रॉवमेन पॉवले ने 23 गें दमें 36 और जेम्स नीशम ने 23 गेंद में 37 रन ठोक डाले. जिसकी बदौलत पेशावर जाल्मी ने155 रनों के टारगेट का पीछा करते 18.3 ओवर में जीत हासिल कर ली.
ये भी पढ़ें : Hardik Pandya ने विनिंग चौका लगाने से पहले DK को इशारा कर क्यों कहा ? मैं हूं ना, देखें वीडियो