PSL 2023: राशिद खान ने हवा में उड़ाई मोहम्मद रिजवान की गिल्ली, देखें गदर मचाता ये वीडियो
PSL 2023: अफगानिस्तान के स्टार ऑलराउंडर राशिद खान (Rashid Khan) ने पाकिस्तान सुपर लीग (PSL) के प्लेऑफ मैच में तहलका मचा दिया है. उन्होंने एक बेहतरीन गेंद से पाकिस्तान के स्टार बल्लेबाज मोहम्मद रिजवान को चारो खाने चित कर दिया है. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. इस वीडियो में राशिद खान रिजवान की गिल्लियां उड़ाते हुए दिखाई दे रहे हैं. इस वीडियो में फैंस खूब पसंद कर रहे हैं. ये वीडियो बुधवार को खेले गए मुल्तान सुल्तांन और लाहौर कलंदर्स के बीच हुए प्लेऑफ के मैच का है. जहां राशिद ने लाहौर कलंदर्स की ओर सेबेहतरीन गेंदबाजी कर अपनी टीम को विकेट दिलाईं.
राशिद ने उड़ाई रिजवान की गिल्ली
इस मैच में राशिद खान लाहौर कलंदर्स की पारी का 13वें ओवर डालने आए. वहीं मुल्तान सुल्तान के लिए क्रीज पर मोहम्मद रिजवान बल्लेबाजी कर रहे थे. राशिद ने रिजवान को बॉल डाली तो उन्होंने घुटना टेक छक्का मारने की कोशिश की. पर गेंद सीधा स्टंप्स में घुस गई. इसके साथ ही राशिद ने रिजवान को बोल्ड मार दिया. आउट होने के बाद रिजवान का रिएक्श देखने लायक था.
इस मैच में राशिद खान ने 4 ओवर में 18 रन देकर 1 विकेट हासिल किया. तो वहीं रिजवान ने 29 गेंदों में सिर्फ 3 चौके ही ठोक 33 रन की पारी खेली. ये मैच काफी ज्यादा रोमांचक रहा और अंत में मुल्तान सुल्तान को जीत मिली.
मैच का पूरा हाल
इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 105 रन बनाए. इस का पीछा करते हुए लाहौर कलंदर्स की टीम महज 76 रन बनाकर आउट हो गई. इस मैच में मुल्तान सुल्तांस ने 84 रन से बड़ी जीत दर्ज की.
ये भी पढ़ें : उड़ता वॉर्नर! पहले रोका सिक्स और अगले ओवर में हैरतअंगेज कैच कर डी सिल्वा को किया चलता, देखें वीडियो