PSL2021 : पहली बार फाइनल में पहुँचे मुल्तान के सुल्तान, तनवीर की गेंदबाज़ी के तीर पड़े इस्लामाबाद पर भारी

 
PSL2021 : पहली बार फाइनल में पहुँचे मुल्तान के सुल्तान, तनवीर की गेंदबाज़ी के तीर पड़े इस्लामाबाद पर भारी

सोमवार को पाकिस्तान सुपर लीग (Pakistan Super League) में मुल्तान सुल्तान ने इस्लामाबाद यूनाइटेड के खिलाफ पहला क्वालीफ़ायर मुकाबला जीतकर पाकिस्तान सुपर लीग के फाइनल में प्रवेश कर लिया है.

मुल्तान ने इस्लामाबाद यूनाइटेड को 31 रनों से करारी शिकस्त दी. इससे पहले मुल्तान सुलतान टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 180 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया था, जवाब में इस्लामाबाद यूनाइटेड 149 रनों पर आल आउट हो गई.

खुशदिल ने किया मुल्तान को खुश

टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी मुल्तान सुलतान की टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही, टीम के कप्तान शून्य पर पवेलियन लौट गए. उन्हें आकिफ जावेद ने मोहम्मद अख़लक के हाथों कैच आउट करवाया.

लेकिन इसके बाद मकसूद ने शान मसूद के साथ मिलकर रनों की गति को तेजी दी. दोनों ने मिलकर 55 रनों की साझेदारी की, इसके बाद मकसूद ने अपना अर्धशतक पूरा किया.

WhatsApp Group Join Now
https://twitter.com/ESPNcricinfo/status/1406990071987855365?s=20

अंत में जॉनसन चार्ल्स (41*) और खुशदिल शाह (42) ने जो पारी खेली, उसी की बदौलत मुल्तान सुलतान की टीम का स्कोर 180 रनों तक पहुंच पाया.

यूनाइटेड की पारी गयी बिखर

181 रनों के अपने लक्ष्य का पीछा करते हुए युनाइटेड ने तीन ओवरों के भीतर 3 विकेट खो दिए जिसमें से 2 विकेट सोहेल ने हासिल किये थे.

इस्लामाबाद यूनाइटेड के लिए ओपनर उस्मान ख्वाजा ने 40 गेंदों में 70 रनों की पारी खेली, लेकिन सोहेल तनवीर ने उस्मान का बेशकीमती विकेट लेकर मैच को पलटने में अहम भूमिका निभाई.

https://twitter.com/Emmad81/status/1407029084694138881?s=20

अन्य कोई बल्लेबाज नहीं दे पाया खास योगदान

कप्तान शादाब खान भी खाता नहीं खोल पाए साथ ही आसिफ अली और इफ्तिखार अहमद का बल्ला भी नहीं चल पाया और नतीजा इस्लामाबाद यूनाइटेड को मैच गंवाना पड़ा.

इस्लामाबाद के पास अभी बाकी है एक और मौका

इस्लामाबाद युनाइटेड 2016 और 2018 में विजेता रहा है और अभी उनके पास फाइनल में पहुंचने का एक और मौका है जिसमें वे आज शाम को एलिमिनेटर 2 में एलिमिनेटर 1 के विजेता से भिड़ेंगे.

ये भी पढ़ें : रावलपिंडी एक्सप्रेस शोएब अख्तर ने जताई PSL की इस फ्रेंचाइजी को खरीदने की इच्छा, कहा “टीम का नया नाम रखूँगा”

Tags

Share this story